Betul news: मंडी व्यवसायी शक्ति अग्रवाल ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान
जरूरतमंद को रक्त देकर मानवता की मिसाल बने शक्ति अग्रवाल और विकास मिश्रा
सोशल मीडिया की दुनिया से बाहर आकर लोगों की मदद करें: विकास मिश्रा
बैतूल। शहर के मंडी व्यवसायी शक्ति अग्रवाल ने शनिवार 1 मार्च को जिला अस्पताल में एबी पॉजिटिव रक्तदान कर एक जरूरतमंद मरीज की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, रक्त मित्र विकास मिश्रा ने भी मरीज के लिए अन्य दो यूनिट रक्त की व्यवस्था करवाई और लोगों से रक्तदान करने की अपील की।
रक्त मित्र विकास मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया की दुनिया में लोग एक-दूसरे की मदद करने से कतराने लगे हैं, लेकिन कुछ संगठन और समाजसेवी अब भी इस दिशा में काम कर रहे हैं और जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने में मदद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब भी किसी को रक्त की जरूरत हो, तो बिना हिचकिचाहट रक्तदान करें। किसी की जिंदगी बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता। रक्तदान करने वाले व्यक्ति के लिए पौष्टिक आहार और उचित आराम बेहद जरूरी होता है, जिससे शरीर में नई रक्त कोशिकाएं बन सकें और वह स्वस्थ बना रहे।
जिला अस्पताल में रक्तदान करने पहुंचे शक्ति अग्रवाल ने कहा कि समाज में हर किसी को इस अभियान से जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार मरीजों को वक्त पर रक्त नहीं मिलने से उनकी जान चली जाती है। अगर सभी लोग समय-समय पर रक्तदान करें तो किसी भी मरीज की जान सिर्फ रक्त की कमी से नहीं जाएगी। विकास मिश्रा और शक्ति अग्रवाल की इस पहल से यह साबित होता है कि इंसानियत अभी भी जिंदा है और जब कोई जरूरतमंद मदद की पुकार लगाता है, तो कोई न कोई फरिश्ता उसकी मदद के लिए जरूर आगे आता है।