Betul news: पुष्य नक्षत्र तिथि में 230 बच्चों का कराया स्वर्ण प्राशन

बैतूल में आयुष विभाग का सफल आयोजन

बैतूल। प्रति माह के अनुसार, आयुष विभाग बैतूल ने शनिवार, 3 अगस्त को पुष्य नक्षत्र के अवसर पर स्वर्ण प्राशन का आयोजन किया। यह आयोजन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चला, जिसमें 6 माह से 16 वर्ष की आयु के कुल 230 बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. योगेश चौकीकर ने जानकारी दी कि जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 198 और गर्ग कॉलोनी में 32 बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया गया। डॉ. योगेश चौकीकर के मार्गदर्शन में डॉ. रीना चौकीकर (एम.डी. शालाक्य तंत्र) और डॉ. नरेन्द्र डढोरे (एम.डी. पंचकर्म) ने स्वर्ण प्राशन किया। आयुष विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, यह प्राशन 6 माह के बच्चों से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों को दिया जा सकता है। स्वर्ण प्राशन के फायदों को बताते हुए डॉ. योगेश चौकीकर ने कहा कि यह बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने, स्मरण शक्ति को सुधारने और संपूर्ण स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने में सहायक होता है। आयुष विभाग का यह प्रयास बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया था, जिससे उनकी इम्यूनिटी बढ़े और वे विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रह सकें। इस आयोजन में माता-पिता ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराने के लिए अस्पताल पहुंचे। आगामी 31 अगस्त 2024 को भी पुष्य नक्षत्र के अवसर पर ‘स्वर्ण प्राशन’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button