Action to remove encroachment stopped due to protest: बिना विस्थापन अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दी नसीहत
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमंत वागद्रे के विरोध पर रुकी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
बैतूल। सोमवार को नगर पालिका राजस्व विभाग का अतिक्रमण विरोधी दल करबला क्षेत्र में अवैध निर्माण हटाने पहुंचा। टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल भी मौजूद था। जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमंत वागद्रे को सूचना दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष तुरंत मौके पर पहुंचे उनके साथ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम भी पहुंचे और प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया।
अतिक्रमण विरोधी दल द्वारा एक मकान को तोड़ दिया गया था, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि इस समय स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों की परीक्षा चल रही है, ऐसे में अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई से उनकी पढ़ाई बाधित होगी। उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि बिना पुनर्वास की प्रक्रिया अपनाए मकानों को गिराना पूरी तरह से अवैध और अन्यायपूर्ण है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद क्षेत्रवासियों का आक्रोश बढ़ गया और वे भी मौके पर जुटने लगे। विरोध को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमण कार्रवाई को रोक दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि वे जनहित के मुद्दों पर हमेशा खड़े रहेंगे और प्रशासन को बिना किसी पूर्व सूचना या विस्थापन की व्यवस्था किए इस तरह की कार्रवाई नहीं करने देंगे।