Betul News : डॉक्टर दंपत्ति ने 88 विद्यार्थियों को लोअर टीशर्ट बांटे
एकीकृत प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला चिचढ़ाना में मनाया सार्थक जन्मदिन
बैतूल। जन शिक्षा केंद्र भडूस अंतर्गत आने वाले ग्राम चिचढ़ाना के शासकीय एकीकृत प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को नोबल हॉस्पिटल के संचालक डॉ गोपाल सरियाम एवं डॉ भारती सरियाम ने लोअर टीशर्ट प्रदान किए। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों डॉ भारती सरियाम का जन्मदिन था। इस अवसर पर उन्होंने सेवा कार्य के रूप में जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया और आदिवासी अंचल की शाला में जाकर जरूरतमंद 88 विद्यार्थियों लोअर टीशर्ट प्रदान की।
डाक्टर दम्पत्ति ने एस.डी.एम. कैलाशचन्द्र परते, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक शिवप्रसाद मोहोबे की उपस्थिति में छात्रों के साथ केक काटकर हर्षोउल्लास से जन्मदिन मनाया। डॉक्टर दंपत्ति ने उद्बोधन में अपने बचपन के संघर्ष के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वह कड़ी मेहनत के बल पर संसाधनों के अभावों के बावजूद एक सफल चिकित्सक बने। उन्होंने विद्यार्थियों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से अपनी मंजिल हासिल करें। एसडीएम केसी परते ने डॉक्टर दंपत्ति को इस अनूठी पहल पर बधाई दी एवं कहा कि जन्मदिन के अवसर पर एक कदम शिक्षा की ओर सराहनीय पहल है। इस अवसर पर शासकीय उमावि भडूस के शिक्षक संजय धुर्वे जन शिक्षा केन्द्र भडूस के शिक्षक काशीनाथ लोखंडे, शास. माध्य. शाला चिचढाना के संस्था प्रमुख विजय कुमार तेलकर, वरिष्ठ शिक्षक रामराव सराटकर, वरिष्ठ शिक्षक महेन्द्र भारती, वामनराव धोटे, शिक्षक दिनेश मर्सकोले एसएमसी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।