BETUL NEWS: मासूम की हत्या करने वाले आरोपी की कुएं में मिली लाश
बैतूल। पिछले मंगलवार से गायब बेटे के हत्यारे पिता दुर्गेश उर्फ मंगल (28) की लाश सावंगा गांव के एक कुएं से बरामद की गई है। पुलिस को आशंका है कि बेटे की हत्या के बाद दुर्गेश ने आत्महत्या कर ली या फिर शराब के नशे में कुएं में गिर गया।
तीन दिनों से गायब था आरोपी
कोतवाली पुलिस ने 16 जुलाई को सावंगा निवासी दुर्गेश के खिलाफ अपने बेटे की हत्या का मामला दर्ज किया था। उसके बाद से ही पुलिस उसे ढूंढ रही थी। आज गांव के ही सागर राठौर के खेत के कुएं में दुर्गेश की लाश औंधे मुंह पड़ी मिली।
खेत मालिक ने दी पुलिस को सूचना
खेत मालिक सागर जब आज दोपहर खेत पर खाद डालने पहुंचा तो उसने कुएं में झांका। वहां उसे एक व्यक्ति की लाश नजर आई। सागर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उप निरीक्षक इरफान कुरैशी के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और लाश को बाहर निकाला। लाश की शिनाख्त दुर्गेश के रूप में हुई, जो पानी में डिकंपोज हो चुकी थी। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए बैतूल भेज दिया है। मृतक का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।