Betul News : बैतूल के आमला टीआई ने राहुल गांधी के खिलाफ फेसबुक पर कर दी आपत्तिजन पोस्ट
Betul News : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आमला थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना के इंटरनेट मीडिया माध्यम (फेसबुक) से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने आरोप लगाया है कि आमला थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना द्वारा की गई पोस्ट से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की छवि धूमिल हो रही है, जो कि एक शासकीय कर्मचारी द्वारा की गई गंभीर गलती है। उनका कहना है कि यह पोस्ट राहुल गांधी के प्रति अनादर का प्रदर्शन है, यह सरकारी नियमों और मर्यादाओं का भी उल्लंघन है।
वागद्रे ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि आमला थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना के खिलाफ तीन दिन में सख्त से सख्त कार्यवाही नहीं की गई, तो कांग्रेस संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज मालवे ने थाना प्रभारी की इस पोस्ट को राहुल गांधी के प्रति नकारात्मक सोच का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में शासकीय कर्मचारियों से अनुशासन और निष्पक्षता की उम्मीद की जाती है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, रामू टेकाम, मनोज मालवे, समीर खान, अनुराग मिश्रा, मनोज देशमुख, नितिन गादरे, प्रदीप कोकाटे, सरफराज खान, शैलेंद्र गुप्ता, किशोर माथनकर, मनीष नागले यशवंत हुड़े अंकित सूर्यवंशी, नवीन सोनकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पोस्ट हटाकर खेद जताया
आमला थाना प्रभारी सत्यप्रकाश शर्मा ने इंटरनेट मीडिया माध्यम पर खेद जताते हुए पोस्ट हटाकर लिखा है कि एक वायरल वीडियो देखने के दौरान मोबाइल से भूलवश शेयर हो गया था। जिसकी जानकारी मिलने पर मैनें उसे हटा दिया है। राहुल गांधी हमारे देश के सम्माननीय नेता हैं,मेरे ह्दय में उनके प्रति कभी भी असम्मान जैसी भावना नहीं रही है।जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं उनसे अनुरोध है कि मेरी भूल को क्षमा कर देंगे।