Betul news: रैंप पर दिखी आदिवासी समाज की समृद्ध विरासत और संस्कृति की झलक
आदिवासी समाज की पारंपरिक वेशभूषा, और लोकनृत्य ने किया मंत्रमुग्ध

Betul news: बैतूल। भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने राज्य स्तरीय आदिवासी फैशन शो का आयोजन किया, जिसने इतिहास रच दिया। रानी दुर्गावती स्टेडियम और ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में आदिवासी समाज की समृद्ध संस्कृति, पारंपरिक वेशभूषा, और लोकनृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आदिवासी फैशन शो रहा, जिसमें राज्यभर के आदिवासी युवक-युवतियों ने भाग लिया। उन्होंने रैंप पर अपनी पारंपरिक वेशभूषा और कलाकारी का प्रदर्शन किया। इन वेशभूषाओं में आदिवासी समाज की समृद्ध विरासत और संस्कृति की झलक साफ नजर आई। साथ ही, मंच पर लोकनृत्य की प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को जीवंत कर दिया।
संस्कृति के प्रति जागरूकता का संदेश
जयस जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे ने बताया कि जयस के कार्यकर्ताओं ने कई दिनों की मेहनत और बैठकों के बाद इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की थी। जयस ने इस ऐतिहासिक आयोजन के जरिए यह संदेश दिया कि आदिवासी समाज अपनी संस्कृति और परंपराओं को संजोए रखने में पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में जयस के पदाधिकारियों ने आदिवासी समाज के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस भव्य आयोजन ने युवाओं को अपनी संस्कृति के प्रति गर्व महसूस कराया। जयस जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे ने कहा यह कार्यक्रम आदिवासी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए आदिवासी कलाकारों ने अपनी परंपराओं और कलाओं का प्रदर्शन किया। यह आयोजन बैतूल जिले में ऐतिहासिक कार्यक्रम माना जा रहा है। कार्यक्रम के बाद युवाओं ने अपनी संस्कृति को संरक्षित रखने का संकल्प लिया। आदिवासी समाज इस आयोजन को लेकर बेहद गौरवान्वित है।





