Betul News: तेंदूपत्ता की लाभांश राशि का गबन करने वाले वनकर्मी पर मामला दर्ज, होगा बर्खास्त
Today Betul News : बैतूल । बैतूल जिले के उत्तर वन मंडल में तेंदूपत्ता लाभांश राशि में से 11 लाख रुपए का गबन करने वाले आरोपी शाखा प्रभारी से वन विभाग ने 9 लाख 5 हजार रुपए जमा करवाते हुए कार्रवाई की है। आरोपी वन कर्मी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
- वन विभाग में गबन : बाबू ने लाभांश की रकम अपने खाते में कर ली ट्रांसफर, सस्पेंड किया, एफआईआर से परहेज
गबन का मामला सामने आने के बाद आरोपी अलकेश कवड़े के खिलाफ डीएफओ राकेश डामोर ने 12 अप्रैल को एफआईआर करवाई । इसके अलावा गड़बड़ी करने वाले आरोपी अल्केश कवड़े को निलंबित कर उससे 9 लाख 5 हजार रुपए वसूल कर शासकीय मद में जमा कराए।
उत्तर वन मंडल की एक्सपेंडिचर शाखा से वन वृत्त के तीनों डिविजन में लाभांश की राशि भेजी जाती है। शाखा प्रभारी अल्केश कवड़े ने यह राशि मुलताई रेंज की दुनावा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में ट्रांसफर कर आहरित कर ली थी। फिलहाल,यह राशि 11 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है।
उत्तर वन मंडल के डीएफओ राकेश डामोर के संज्ञान में मामला आते ही संबंधित शाखा प्रभारी कवड़े से कड़ी पूछताछ की। जिसमें उसने लिखित में अपना कबूलनामा दे दिया। इसके बाद डीएफओ ने शाखा प्रभारी के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 409 और 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कराया।
तीन सदस्यीय जांच दल की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि आरोपी ने इस राशि से एक प्लॉट भी खरीदा था। डीएफओ उत्तर वन मंडल राकेश डामोर ने बताया कि मामला मेरी जानकारी में आने के बाद शाखा प्रभारी अल्केश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उससे 9 लाख 5 हजार रुपए की वसूली की है। अब उसके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई चल रही है।