Betul : नगर परिषद घोड़ाडोंगरी को मिले निर्वाचन एवं जनगणना शाखा प्रभारी
City Council Ghoradongri got election and census branch in-charge
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी को मिले निर्वाचन एवं जनगणना शाखा प्रभारी
बैतूल। नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में कर्मचारियों की कमी अब धीरे-धीरे दूर होते जा रही है। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा घोड़ाडोंगरी नगर परिषद को निर्वाचन शाखा एवं जनगणना शाखा प्रभारी नारायण राव घोरे की पदस्थ किया गया है। नारायण राव घोरे सारणी नगर पालिका परिषद में निर्वाचन शाखा एवं जनगणना शाखा में पदस्थ है।
नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी की गई तबादला सूची में निर्वाचन शाखा एवं जनगणना शाखा प्रभारी नारायण राव घोरे का तबादला नगर परिषद घोड़ाडोंगरी किया गया है। जिससे कि अब घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में निर्वाचन शाखा एवं जनगणना शाखा का कार्य सुचारु रुप से चल सकेगा।