Betul : परीक्षा में सफलता के लिए बल बुद्धि के दाता का किया आह्वान
ओजस शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों ने किया सुंदरकांड पाठ
बैतूल। परीक्षा का समय नजदीक आ गया है, ऐसे में विद्यार्थियों को भी चिंता सताने लगी है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों द्वारा बल बुद्धि के दाता हनुमानजी सहित प्रभु श्री राम का आह्वान किया जा रहा है। ऐसा ही नजारा शनिवार को आमला मोरनढाना स्थित ओजस शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में देखने को मिला, जहां के विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता के लिए सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर बल बुद्धि के दाता का आह्वान किया।
संस्था के संचालक अनिल वर्मा ने बताया कि विगत 3 वर्ष की कोरोना की त्रासदी के पश्चात शिक्षण सत्र सम्पन्न होने जा रहा है। 1 मार्च से बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने जा रही है, परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न हो तथा उज्जवल भविष्य के लिए पाठ रखा गया। उन्होंने बताया कि संस्थान के छात्र धार्मिक प्रवृत्ति के है। सुंदरकांड पाठ में ससाबड़ ग्राम के सतीश सूर्यवंशी, फतवन्त सिंह, अनिल हारोड़े, दिनेश ठाकरे, इन्द्र पाल पुन्डे, पंकज राठौर, ओमकार पवार ने छात्रों को सहयोग प्रदान किया।
Transport system : शिवसेना ने कहा चौपाटी के कारण बिगड़ रही यातायात व्यवस्था… यह पढ़े
शिक्षा संचालक श्रीमती प्रतिभा वर्मा, प्राचार्य पुष्पलता चौधरी, शिक्षक महेश डोंगरे, मनीष गीते, अखिलेश सोनपुरे, विवेक सूर्यवंशी, सुरेश पाटिल, श्वेताजंली ठाकरे, रेखा सूर्यवंशी, रेखा चौहान, शान्ति नरवरे, राज श्री नरवरे ने भी सुंदरकांड पाठ किया। कक्षा 9 वी के छात्र के द्वारा बजाई गई मृदंग की ताल ने सभी का मन मोह लिया। संस्था के पैटर्न ब्रिगेडियर आर विनायक विशिष्ट सेवा मेंडल सेवा मेडल संरक्षक कर्नल पंकज कुमार एजूकेशन काउंसलर प्रोफेसर डॉ कृष्णा राव ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।