Bees Attack : खेत जा रही महिला को मधुमक्खियाें के झुंड ने घेरा शरीर पर कई जगह मारे डंक, हालत गंभीर, जिला अस्पताल में किया भर्ती

Bees Attack : बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम बोदल पठार गांव में गुरुवार को घर से पैदल खेत जा रही महिला पर अचानक मधुमक्खियाें के झुंड ने हमला कर दिया। महिला के शरीर पर काफी जगह मधुमक्खियाें ने डंक मार दिए। जिसमें महिला की हालत गंभीर हो गई। फिलहाल उसे गंभीर रुप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मलिया सलामे उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बोदल पठार गुरुवार शाम करीब पांच बजे पैदल अपने घर से खेत जा रही थी । रास्ते में महिला पर अचानक मधुमक्खियाें के झुंड ने हमला कर दिया। महिला के शरीर पर मधुमक्खियां ने काफी जगह डंक मार दिया। महिला ने जैसे तैसे अपने आपको मधुमक्खियों से बचाया और इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी ।
परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल 108 एंबुलेंस को दी। सूचना पर एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। फिलहाल महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों द्वारा महिला का उपचार किया जा रहा है।




