सहायक सचिव संगठन करेगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का स्वागत
बैतूल। भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के प्रथम बैतूल आगमन को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है। म.प्र. पंचायत सहायक सचिव संगठन जिला बैतूल की ओर से उनके भव्य स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गई है। संगठन के जिला अध्यक्ष दयाराम नारे ने बताया कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के स्वागत का आयोजन गुप्ता माल गंज के सामने लश्करे हॉस्पिटल के पास किया जाएगा, जहां संगठन के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।