“A tree in the name of mother” campaign: आयुष विभाग की इस पहल से हो रहा पर्यावरण को सहेजने का प्रयास
"एक पेड़ मां के नाम" अभियान का किया जा रहा सफलतापूर्वक क्रियान्वयन

बैतूल। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बैतूल के निर्देशानुसार और डॉ. योगेश चौकीकर, प्र. जिला आयुष अधिकारी बैतूल के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है।
डॉ. योगेश चौकीकर ने बताया इस पहल का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित भविष्य का निर्माण करना है। इस अभियान के तहत स्टाफ द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है और प्रत्येक प्रतिभागी का फोटो ग्राफ वायुदूत (अंकुर) मोबाइल ऐप पर अपलोड किया जा रहा है। उन्होंने बताया “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना है। आगामी दिनों में इस अभियान को और विस्तारित करने की योजना बनाई गई है, जिसमें अधिक से अधिक पौधे रोपित किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को पौधारोपण के बाद उनके द्वारा लगाए गए पेड़ों की देखभाल के भी निर्देश दिए गए है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह प्रयास लंबे समय तक सफल रहे। आयुष विभाग की इस पहल से पर्यावरण को सहेजने का प्रयास हो रहा है। यह एक सकारात्मक सामाजिक बदलाव की ओर भी एक कदम है।




