Rajak Samaj : समाज के हर घर के सहयोग से होगा सामाजिक भवन का निर्माण: तुलसी मालवी
संत गाड़गे बाबा की 67 वीं पुण्यतिथि पर रजक समाज ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित

Tribute Program: बैतूल। स्वच्छता के अग्रदूत महान संत श्री गाड़गे जी महाराज की पुण्यतिथि पर रजक समाज के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन टिकारी में किया गया। शशिकुमार जागरे के द्वारा मंत्रोच्चारण एवं रविकिरण तायवाड़े के द्वारा भगवान गणेश एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ-साथ उपस्थित व्यक्तियों द्वारा पूजा अर्चना कर बाबा को पुष्पांजलि अर्पित की गई। जागरे द्वारा बाबा के जीवन वृत्त और सत्कर्मों पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि, बाबा ने कभी भी स्वयं को गुरु के रूप नहीं माना, उन्होंने कभी भी किसी से पैर नहीं पड़वाए और आजीवन सेवा कार्य करते रहे।

मुंबई स्थित संत गाड़गे ट्रस्ट का मानव सेवा हेतु महत्व बताते हुए जिलाध्यक्ष तुलसी मालवी ने कहा कि जिला मुख्यालय पर हमारे सामाजिक भवन के निर्माण में हमारे समाज के हर परिवार का स्वैच्छिक सहयोग और गौरवपूर्ण अधिकार होगा। बैतूल शहर में सामाजिक भवन के निर्माण से हमारे समाज परिजनों को मांगलिक कार्य करने एवं आकस्मिक स्थिति में ठहरने हेतु सुरक्षित सुविधा प्राप्त होगी।
कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजू सोलंकी जी ने कहा कि सामूहिक प्रयास के माध्यम से बड़े से बड़ा काम भी बड़ी आसानी से हो जाता है। आज हम प्रण लें कि अगले वर्ष का पुण्य तिथि कार्यक्रम हमारे स्वयं के सामाजिक भवन में आयोजित हो। यदि किसी कारणवश भवन न बन पाए तो नींव भरने का कार्य तो हम अवश्य करेंगे।कार्यक्रम में चंदा मंडुरने , मीरा पटने, रामप्रसाद तायवाड़े , सुरेश बुंदेले द्वारा भी उपस्थित समाज जनों को संबोधित किया।जिला समन्वयक गौरीशंकर बाथरी द्वारा अत्यंत ओजमय गीत धर्म के लिए जिए, समाज के लिए जिएं का गायन किया गया।
जिलाध्यक्ष महिला विंग ललिता सिसोदिया , कार्यक्रम प्रभारी शारदा पटने , प्रज्ञा मालवी , विधि सिसोदिया , राजरानी बिंजवे , कविता इन्हें , सोनू मौखेड़े , सुरेश उदयपुरे , रविकिरण तायवाड़े , अशोक तायवाड़े , शशि कुमार जागरे द्वारा बाबा के प्रिय भजन, गोपाला, गोपाला, देवकीनंदन गोपाला के भक्तिमय गायन के दौरान उपस्थित व्यक्तियों द्वारा युगल / एकल रूप से बारी-बारी से गणेश भगवान, मां सरस्वती एवं बाबा की आरती उतारकर पुण्य लाभ अर्जित किया गया।
इस कार्यक्रम में गोकुल प्रसाद मंडुरने , हरिशंकर सिसोदिया , दीनानाथ मौखेड़े , ललित कुमार सिसोदिया , मोहन मौखेड़े , संतोष जागरे , राजकुमार बावसे , दिनेश उदयपुरे , सुशील उदयपुरे , सुरेश बघेल , राजेश पटने , उत्सुक आर्य , सुनील सोलंकी , उमेश बिंजवे , राकेश एनिया , सुनील बाथरी , गिरीश बावसे , सुधीर कटारे , अजय जागरे , अनिल सोलंकी एवं बड़ी संख्या में वरिष्ठजन, मातृशक्ति, युवा एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला उपाध्यक्ष राजन सिसोदिया , कार्यक्रम सह प्रभारी नितेश एनिया , शुभम पारडकर , सुनील बाथरी , दिलीप जांगड़े , विपिन बाथरी , आशीष पटने , देव तायवाड़े , मोहित चौरसे आदि युवाओं का विशेष योगदान रहा।




