20 साल से सत्ता, फिर भी नहीं सुधरा बरेठा घाट: विजेन्द्र गोले

बैतूल। शिवसेना जिला अध्यक्ष विजेंद्र गोले ने बरेठा घाट में हाल ही में हुई सड़क दुर्घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भोपाल–नागपुर नेशनल हाईवे-46 पर स्थित बरेठा घाट वर्षों से लगातार दुर्घटनाओं का केंद्र बना हुआ है, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई ठोस सुधार नहीं किया गया। जानलेवा मोड़, तीव्र ढलान, अपर्याप्त संकेतक, कमजोर रेलिंग और रात में अपर्याप्त रोशनी के कारण यह घाट आम नागरिकों के लिए गंभीर खतरा बन चुका है।
विजेंद्र गोले ने कहा कि प्रदेश और केंद्र दोनों जगह पिछले 20 वर्षों से भाजपा की सरकार है, फिर भी बरेठा घाट की स्थिति जस की तस बनी हुई है। हर साल यहां कई लोग हादसों में अपनी जान गंवाते हैं, लेकिन शासन-प्रशासन हादसों के बाद भी मामला ठंडे बस्ते में डाल देता है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग है, तो यहां सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं किया जा रहा।
शिवसेना जिला अध्यक्ष ने मांग की कि बरेठा घाट में तत्काल सुरक्षा उपाय किए जाएं, जिनमें खतरनाक मोड़ों का सुधार, मजबूत रेलिंग, पर्याप्त स्ट्रीट लाइट, स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड और नियमित पेट्रोलिंग शामिल हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो शिवसेना आंदोलन करने को मजबूर होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।




