जाकिर हुसैन वार्ड में नाला व सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन

बैतूल। जाकिर हुसैन वार्ड में नगर विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नाला एवं डब्ल्यूबीएम रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, वार्ड पार्षद नंदिनी तिवारी, पार्षद अशोक नागले सहित एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जैद खान, करण प्रजापति, मधु गुप्ता, गुड्डू ठाकुर, दीपक सराठे, विजय, भूपेंद्र नागले, दुपल्ली सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
नाला बनने के बाद दीपक सराठे के घर से माचना नदी तक डब्ल्यूबीएम रोड निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और बरसात के दिनों में होने वाली समस्याओं से राहत मिलेगी। इस अवसर पर पार्षद नंदिनी तिवारी ने कहा कि वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है और नाला व सड़क निर्माण से स्वच्छता व यातायात दोनों में सुधार होगा। कार्यक्रम के अंत में जनप्रतिनिधियों ने वार्डवासियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।




