प्लास्टिक मुक्त बैतूल के संकल्प के साथ मातृ भूमि मिशन की भावपूर्ण यात्रा जारी

बैतूल। नमस्ते सदा वत्सले मातृ भूमि मिशन, 75 कदम, 99 दिन, 75 कर्तव्य अंतर्गत घर-घर दस्तक अभियान के तहत 16 अक्टूबर की शाम 5:45 बजे सिविल लाइन्स क्षेत्र के मोहन कॉलोनी में समाजसेवी बबलू दुबे द्वारा प्लास्टिक मुक्त बैतूल मिशन को आगे बढ़ाया गया। अभियान के दौरान नागरिकों से मुलाकात कर मिशन के उद्देश्य को साझा किया गया। अभियान में वरिष्ठ खिलाड़ी रमेश भाटिया, समाजसेवी नवल सिंह ठाकुर, प्रोफेसर चंद्र शेखर त्रिपाठी, प्रोफेसर शंकर सातनकर, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुनील हीरानी, रक्त क्रांति वीर पिंकी भाटिया, पार्षद गणेश वार्ड विजय जसूजा तथा समाजसेवी सतेंद्र नागले सम्मिलित हुए।
मिशन के अंतर्गत यह संदेश दिया गया कि पॉलीथिन और प्लास्टिक मुक्त बैतूल ही कैंसर मुक्त, पानीदार और सुंदर बैतूल का आधार बनेगा। जब प्रत्येक जन प्रतिनिधि, नेता, अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझेंगे, तभी धरती मां, नदी मां, गौ माता और प्रकृति के प्रति सच्ची मानवता और सद्भावना स्थापित होगी।अभियान में 30 नागरिकों से मुलाकात की गई, जिनमें श्रीमती मनु बाई धुर्वे, संजय तावड़े, अब्दुल वाहिद, शिव दास मालवी, कृष्णा विश्वकर्मा, सुधाकर नागपुरे, जेठालाल आयालनी, शंकर आहूजा, शिव कुमार धुर्वे, दीपक तलरेजा, संदीप सोनी, बाबू रोहड़ा, सुमित बारस्कर, जय सोनी, हर्ष साहू, रेबा खंडारे, प्रिया वरकड़े, अतुल पगारिया, संदीप अग्रवाल, दीपमाला सोनपुर, विजय जसूजा, जया जसूजा, दिनेश आहूजा, राहुल भाववानी, शुभम लोखंडे, मुकेश अटलानी, नरेंद्र डहरिया, नीरज कुंभारे और सुनील हीरानी शामिल रहे।
आज 17 अक्टूबर को मिशन का अगला पड़ाव मोहन कॉलोनी, सिविल लाइन्स स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट सुनील हिरानी के निवास स्थान से शाम 5:45 बजे से प्रारंभ होगा।





