Congress did organizational surgery across the district: जिलेभर में कांग्रेस ने की संगठनात्मक सर्जरी

मंडलम स्तर पर भी नियुक्त किए प्रभारी, हर नाम, हर क्षेत्र को संगठन में मिली जगह

कांग्रेस की सांगठनिक जमीनी मजबूती की ओर बड़ा कदम, सभी विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त हुए प्रभारी

बैतूल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशों का पालन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल के अध्यक्ष निलय विनोद डागा ने जिलेभर में संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान, वोट चोर गद्दी छोड़, राष्ट्रीय हस्ताक्षर अभियान, कांग्रेस के जीएसटी स्लैब को जन-जन तक पहुंचाने, बीएलए की नियुक्ति एवं मंडलम-सेक्टर कमेटियों के पुनर्गठन हेतु सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मंडलम स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इस नियुक्ति से कांग्रेस के जमीनी ढांचे को मजबूती मिलेगी।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलय विनोद डागा ने सभी मंडलम प्रभारियों से आग्रह किया है कि वे प्रदेश कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे समस्त जनसंवेदनशील कार्यक्रमों को अपने क्षेत्रों में ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर अध्यक्षों, स्थानीय कार्यकर्ताओं, विधानसभा प्रत्याशियों और वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पूरी ताकत और समर्पण के साथ सफल बनाएं और इसकी विस्तृत रिपोर्ट जिला कांग्रेस कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।

—– जिलेभर में कांग्रेस ने सक्रिय कार्यकर्ताओं को दी जिम्मेदारी

– आमला विधानसभा

ससुंद्रा मंडलम में उमाशंकर दीवान, लालावाड़ी में राकेश गंगारे, जंबाड़ा में नफीज खान, रतेड़ाकला में बाबाराव ठाकरे, आमला नगर में गुलशन मिश्रा, आमला बोड़खी में राजकुमार दीवान, सलैया ग्रामीण में ललित शर्मा, बाकुड़ में दुष्यंत महाले, शोभापुर में नंदकिशोर उइके, बगडोना में कदीर खान, सारनी 1 में नीतिन महतो, सारनी 2 में मिथुन विश्वास, पाथाखेड़ा 1 में ज्ञानसिंह परते, पाथाखेड़ा 2 में विजय पारधी, बोरदेही में नीतिन गाडरे, हथनौरा में प्रदीप नागले, खेड़ली बाजार में नेहरूसिंह राजपूत, उमरिया में राजेश सुरे, बारंगवाडी में छन्नू बेले और मोरखा मंडलम में मनोज पंडित को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

– बैतूल विधानसभा

बैतूल शहर के सुभाष मंडलम में मुन्नालाल वाडिवा, गांधी मंडलम में ताहिर अंसारी, महावीर मंडलम में शांतिलाल पाल, विवेकानंद मंडलम में डॉ. रमेश काकोड़िया, चंद्रशेखर मंडलम में गिरीश साबले, रामनगर में देवेन्द्र लांगड़े, हिवरखेड़ी में प्रशांत मरोठी, कोदारोटी में तोपकुमार पटेल, खेड़ी में संजय वर्मा, रॉढा में गजराज बेडरे, बडोरा में राजू देशमुख, खंडारा में नीतू वर्मा, बैतूल बाजार में एडवोकेट चंद्रशेखर तिवारी, बैतूल बाजार नगर में धीरू शर्मा, सेहरा में राम शुक्ला, कोलगांव में भोजराज माकोड़े, बारव्ही में प्रमेन्द्र राठौर, आठनेर नगर में नरेश मोहरे, मांडवी में आकाश भाटिया, पुसली में भोजराज रेवतकर और आठनेर मंडलम में धर्मेंद्र मालवीय को नियुक्त किया गया है।

– घोड़ाडोंगरी विधानसभा

घोड़ाडोंगरी में अजय सोलंकी, कान्हावाड़ी में सुनील भलावी, रानीपुर में तिलक गोरिया, कुही में विजय उपराले, पीसजोड़ी में देवेन्द्र (चंदू) गोठी, पाढर में प्रणय पाठक, नीमपानी में संजय सरदार यादव, चोपना में मोहम्मद ईलियास, शक्तिगढ़ में धर्मेन्द्र शुक्ला, सातलदेही में ईस्माइल नब्बू खान, हीरापुर में बटेश्वर भारती, नूतनडंगा में वीरेन्द्र बरथे, बादलपुर में सोनू खनूजा, मलाजपुर में सुभाष राठौर, चुनाहजुरी में राजकुमार रायपुरे, चिचोली में रघुनाथ राने, गोंडूमंडाई में कृष्णा नाईक, चांदबेड़ा में अरविंद पटेल, चिरापाटला में अक्कु पटेल, बल्लौर में महेश उइके, पाठाखेड़ा में नरेन्द्र आर्य, असाड़ी में सुरेश आर्य, शाहपुर में मूलचंद नागले, कुंडी में दिनु मालवीय, धष्पा में राजेन्द्र कवडे, पावरझंडा में भूपेन्द्र आर्य, भयावाड़ी में सुनील जेधे, भौरा में सोनू जैसवाल, चिखलीमाल में रामकिशन यादव, झापड़ी में रूपेश आर्य, केसिया में अशोक राठौर और डोडरामहु मंडलम में दीपक बारस्कर को नियुक्ति दी गई है।

– भैंसदेही विधानसभा

कोयलारी में इरशाद काजी, गारपठार में आनंद वागद्रे, कोथलकुंड में विजयकांत जैसवाल, खोमई में रामदास राठौर, चिलकापुर में यशवंत साकरे, भैंसदेही में हीरालाल सोनारे, केरपानी में राजकुमार चौबे, पोहर में राघोजी यादव, झल्लार में रवि त्रिपाठी, खामला में अर्जुन वामनकर, बड़गांव में जानी पठान, चिचोलीढाना में अशोक अड़लक, धामन्या में राजू साबले, चांदु में नामदेव यादव, चुनालोमा में मुकेश यादव, भीमपुर में नवनीत आर्य, रतनपुर में अनिल भुसारी, दामजीपुरा में दामजी उइके, चिल्लोर में सुरका सिंह, खैरा में वीरेन्द्र पटेल, गुरुवा पिपरिया में जित्तू पटेल, हिड़ली में कैलाश नागपुरे, बेलकुंड में युवराज अड़लक, पांडुरणा में पंकज वंजारे, गारगुड़ में गजानंद खण्डागले और बोथी मंडलम में तरूण मानकर को नियुक्त किया गया है।

– मुलताई विधानसभा

थाना साईखेड़ा में रमेश गायकवाड़, उभारिया में भूषण कांती, मुलताई शहर में पिंटिश नागले, सांडिया में हेमंत धोटे, खेड़ीकोर्ट में विजेन्द्र भावसार, जौलखेड़ा में महेन्द्र परमार, रिधोरा में आशीष जैन, दुनावा में संजय यादव, डहुआ में जीतेन्द्र शर्मा, बीरूल बाजार में किशोर माथनकर, राय आमला में सुभाष उइके, मासोद में रामचरण इरपाचे, गेहूंबारसा में डॉ. निलेश बरडे, पट्टन में धनराज गावंडे, घाटबिरोली में पंजाब अहाके, सालबरडी में जयचंद सरियाम, तिवरखेड़ में डी.डी. देशमुख को मंडलम प्रभारी नियुक्त किया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button