Discussion concluded in Municipal Council Betul: वन नेशन वन इलेक्शन विकास की राह में क्रांतिकारी कदम: सुधाकर पंवार
नगर पालिका परिषद बैतूल में संपन्न हुई परिचर्चा, नगर सरकार के जनप्रतिनिधि हुए शामिल
बैतूल। नगर पालिका परिषद बैतूल में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर महत्वपूर्ण परिचर्चा संपन्न हुई, जिसमें नगर सरकार के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। परिचर्चा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार ने कहा कि देश में हर समय किसी न किसी राज्य में चुनाव चलते रहते हैं, जिससे आचार संहिता लागू हो जाती है और कई विकास कार्य रुक जाते हैं। बार-बार चुनाव होने से सरकारी धन का अपव्यय होता है, जो कि जनता का ही पैसा होता है। विकास कार्यों की निरंतरता बनाए रखने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त और पारदर्शी बनाने के लिए हर वर्ग और हर क्षेत्र से इस विचार को समर्थन मिल रहा है। एक साथ चुनाव होने से समय, संसाधन और शक्ति की बचत होगी, जो विकसित भारत के लिए जरूरी है।
नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर ने कहा कि बार-बार चुनाव से प्रशासनिक खर्च बढ़ता है और संसाधनों की बर्बादी होती है। यदि चुनाव एक साथ होते हैं, तो चुनावी खर्च में भी कटौती होगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद इस विषय पर प्रस्ताव लाकर अपना समर्थन देगी।
अभियान के जिला संयोजक अतीत पंवार ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन से मतदाताओं की जागरूकता बढ़ेगी और उनमें मतदान के प्रति उत्साह भी विकसित होगा, जिससे मतदान प्रतिशत में भी बढ़ोतरी होगी। इसके लिए संसद में प्रस्तुत विधेयक को पारित कराने और इसे कानूनी रूप देने के प्रयास किए जाने चाहिए। परिचर्चा का संचालन करते हुए जिला सह संयोजक जयदीप रूनवाल ने कहा कि एक साथ चुनाव होने से राजनीतिक अस्थिरता में कमी आएगी, जिससे नीति निर्माण में स्थिरता बनी रहेगी और सुशासन को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विकास मिश्रा, आनंद प्रजापति, तरूण ठाकरे, कैलाश धोटे, पवन यादव, पिंटू परिहार, राजेश पानकर, चाणक्य राखडे, ममता मालवी, रेणुका यादव, वर्षा बारस्कर, आशा निरापुरे, रजनी वर्मा, कल्पना धोटे, सोमती धुर्वे, कायम कावरे, आभा श्रीवास्तव, शीला पिंटू महाले, अंजूरानी शर्मा, वरूण धोटे, नरेन्द्र हरसूले, संतोष भलावी, विजय जसूजा, राजा सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।