कमलेश छित्रार बने अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के जिलाध्यक्ष
बैतूल। अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत की बैठक में बैतूल जिले के जिलाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से कमलेश छित्रार को नियुक्त किया गया। इस फैसले से जिलेभर के वाल्मीकि समाज में उत्साह और खुशी का माहौल है। कमलेश छित्रार की इस नियुक्ति पर पवन भाटिया, राकेश गोहर, विक्रम भाटिया, दुर्गेश छित्रार, देवीदास खातरकर, सोनू धोरपुरिया, सोहनलाल राठौर, राकेश भाटिया, सोहन सरसोदिया, अनिल गोहर, कमल गोहर, पप्पू गोहर, नीलेश चावरिया, उमेश चंडालिया और समस्त वाल्मीकि परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। बैठक में समाज के हितों और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर उपस्थित समाज के वरिष्ठजनों ने विश्वास जताया कि कमलेश छित्रार के नेतृत्व में समाज की प्रगति और एकजुटता को नया आयाम मिलेगा।