अलग-अलग गांव के 46 युवाओं ने विधायक निलय डागा के नेतृत्व में ली कांग्रेस की सदस्यता
बैतूल। कांग्रेस पार्टी और लोकप्रिय विधायक निलय डागा की विचारधारा से प्रभावित होकर सेहरा के लल्ला सोलंकी, आठनेर के डॉ गोविंद बारस्कर सहित कोसमी, खकराजामठी, करजगांव, भारतभारती के 46 युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर विधायक निलय डागा ने नव नियुक्त कांग्रेसजनों का स्वागत करते हुए उन्हें इस बात को लेकर धन्यवाद दिया है कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रति आस्था जताई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है। मौजूदा सरकारों से जनता त्रस्त है। सरकार किसानों और देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ता संगठन को मजबूती प्रदान करें।
— इन्होंने ली पार्टी की सदस्यता—
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में ग्राम करजगांव के अजय कापसे, झगड़िया के अशोक गुजरे, अजय शेषकर भारत भारती निवासी दीपा राने, भारती बोडखे, लक्ष्मी उइके, रीता दुधाट, पार्वती साबले, नलिनि दुधाट, रोशनी दुधाट, सरस्वती पण्डोले, स्मिता पुवारे, सोनाली नगदे, समोती धुर्वे, निर्मला चंदेलकर, मनिषा खातरकर, कोसमी राजा मालवी, आकाश कापसे, मोहित वागद्रे, अनिकेत उईके, आदित्य लाग्ड़े, आकाश पाटिल, प्रवीण इवने, चन्दन करारीया, विशाल सरियाम, पीयूष अहाके, शंकर सिरसाम, विशाल इवने, सौरभ कुमरे, सचिन वरकड़े, अभिषेक काले, सेहरा से सीताराम अमरूते, लल्ला सोलंकी, रवि अमरूते, हरि अमरुते, रूकेश जागरे, दिपक जागरे, सोनू पंडाग्रे, रूपेश सोलंकी, मनोज पाटनकर, संतोष पाटनकर, राजू मानकर, सुनिल अमरूते, कृष्णा मन्नासे, राजू लिल्टोरे, अनिल हारोडे शामिल है।