35 officials took charge simultaneously: समाज एकजुट रहेगा, तभी विकास संभव: चंद्रशेखर देशमुख

भैंसदेही में कुनबी समाज संगठन के 35 पदाधिकारियों ने किया एक साथ पदभार ग्रहण, विधायक ने दिलाई शपथ


बैतूल। जिले के बहुसंख्यक क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन की भैंसदेही इकाई के 35 नवनियुक्त पदाधिकारियों ने एक साथ पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष वासुदेव धोटे और महिला संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष पावस प्रमोद महाले के नेतृत्व में सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री सहित सभी पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित टीम के साथ कार्यभार संभाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने समाज संगठन के नियमों के अनुसार नवनियुक्त अध्यक्ष वासुदेव धोटे सहित सभी पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया। उन्होंने सभी को निस्वार्थ सेवा, अंतिम छोर के व्यक्ति तक हक और सम्मान पहुंचाने और समाज को एकजुट रखने की शपथ दिलाई। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे और प्रमोद महाले सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में छत्रपति शिवाजी महाराज और भगवान गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंच पर अतिथियों का पुष्पमाला, शाल और श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।
अपने संबोधन में विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कहा कि बैतूल जिले में कुनबी समाज बहुसंख्यक समाज है। हमें समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए एकजुटता के साथ काम करना होगा। उन्होंने बच्चों की शिक्षा, कृषि और समाज के विकास पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि समाज हित में किसी भी समय उनकी मदद की जरूरत हो, वे हमेशा तैयार रहेंगे। देशमुख ने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष वासुदेव धोटे के नेतृत्व में बनी यह टीम समाज के हर वर्ग के लिए एक अमृत साबित होगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अध्यक्ष को सहयोग कर समाज को मजबूत और गौरवशाली बनाएं।
– सांस्कृतिक कार्यक्रम से सामाजिक एकजुटता का दिया संदेश
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बना दिया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में बह्मदेव कुबडे, प्रमोद महाले, नितिन कुबडे, क्रेशर लोखंडे, मारोती बारस्कर, चंदभान बारस्कर, खासदेव सर, विनोद कनाठे, रमेश गीद, जयदेव लिखितकर, दिनेश चिल्हाटे, नारायण महाले, सुरेंद्र कनाठे, हनवंतराव पांसे, दिनेश वागद्रे, अनिल गीद, संदीप मगरदे और मनीष नावंगे सहित अन्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन भैंसदेही के गुदगांव स्थित लिखितकर मैरिज लॉन में किया गया। समारोह में 35 गांवों और जिलेभर से समाज के लोग एकत्रित हुए और समाज की एकजुटता का परिचय दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button