धनगौरी नागदेव मंदिर के भंडारे में 20 हजार भक्तों ने ग्रहण की प्रसाद

बैतूल। खेड़ली बाजार में स्थित धनगौरी नागदेव मंदिर में श्री नागद्वार सेवा समिति नागदेव धनगौरी क्षेत्र खेड़ली बाजार के तत्वधान में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह भंडारा बाबा पद्मशेष और बाबा धनगौरी के आशीर्वाद से त्रिशूल बाण यात्रा की सफल पूर्णता के उपलक्ष्य में संपन्न हुआ।
श्रद्धा से ओतप्रोत इस आयोजन में 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। गौरतलब है कि विगत 22 जुलाई को श्री नागद्वार सेवा समिति द्वारा त्रिशूल बाण यात्रा का आयोजन किया गया था, जो नागद्वार से प्रारंभ होकर चौरागढ़ महादेव होते हुए निर्माणाधीन पद्मशेष धाम पर समाप्त हुई थी। इस पवित्र यात्रा के समापन स्थल पर त्रिशूल बाण की स्थापना की गई, जो इस क्षेत्र में आध्यात्मिक शक्ति और भक्ति का प्रतीक बन चुका है।
पूरे आयोजन में समिति के सदस्यों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने मिलकर उत्कृष्ट सेवा कार्य किया। भंडारे के दौरान पूरा गांव भक्ति के रंग में रंगा दिखाई दिया।भक्तों ने बाबा नागद्वार स्वामी की इस यात्रा को एक दिव्य अनुभूति बताया।





