Vikas Akole became the first law graduate of the village: गांव के पहले लॉ ग्रेजुएट बने विकास अकोले
एलएलबी फाइनल में हासिल की प्रथम श्रेणी

बैतूल। घोड़ाडोंगरी विकासखंड के ग्राम पांढरा निवासी विकास अकोले ने गांव का नाम रोशन करते हुए लॉ कॉलेज बैतूल से एलएलबी फाइनल परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। विकास अकोले गांव के पहले ऐसे परीक्षार्थी बने हैं जिन्होंने कानून की पढ़ाई में यह सफलता प्राप्त की है। परिणाम घोषित होने के बाद से पूरे परिवार और गांव में हर्ष का माहौल है।
विकास अकोले ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया, जिन्होंने कठिन परिश्रम करके उन्हें पढ़ाया। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई विजय अकोले, छविराम आरसे और एडवोकेट राजेंद्र लांजीवार उनकी प्रेरणा के मुख्य स्रोत रहे। विकास ने कहा कि आगे भी वह पढ़ाई जारी रखेंगे और वर्तमान में उनकी वकालत की प्रैक्टिस चल रही है।
इस उपलब्धि पर गांव के सरपंच सुरवन सलाम, उपसरपंच अनिल उइके, वरिष्ठ नागरिक कैलाश यादव, राजू यादव, अशोक सलाम, मंशाराम अकोले, मंशु आहके, मुकेश अकोले, सेवक यादव और कांता यादव ने विकास अकोले को शुभकामनाएं दीं।




