Video: Fire In Dam: सुलग रहा सतपुड़ा ताप विद्युत गृह का राख बांध, राख बांध पर घास में लगी भीषण आग
Video:Fire In Dam: सुलग रहा सतपुड़ा ताप विद्युत गृह का राख बांध, राख बांध पर घास में लगी भीषण आग
बैतूल। जिले के सारणी में स्थित सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के 111 हेक्टेयर राख बांध में लगी घास करीब एक सप्ताह से सुलग रही है। प्रबंधन के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते शुक्रवार को आग पूरे राख बांध क्षेत्र को ही अपनी चपेट में ले लिया। आग से निकलने वाला धुआं पूरे क्षेत्र में फैल गया और वार्ड क्रमांक 1 में निवास करने वाले लोगों के घरों पर जलकर उड़ रहा कचरा गिर रहा है। राह से गुजरने वालों को आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही हैं। जानकर सूत्रों ने बताया कि राख बांध में हर साल आग लगा दी जाती है। यहां पर काम करने वालों के लोगों के द्वारा ही आग लगाने का काम किया जाता है। जिससे राख बांध में रहने वाले कई तरह के जीव जंतु भी मर जाते हैं। वही लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस राख बांध में करीब आधा दर्जन टावर खड़े हुए हैं। इस आग की लपट से टावरों को भी नुकसान हो रहा है। यह टावर आग की लपटों से गिर सकते हैं। 111 हेक्टेयर राख बांध से राख उठाने का कार्य तेजी से चल रहा है। घास में आग लगाने के पीछे के कारणों को सिविल विभाग को तलाशने होंगे और आग लगाने वालों को पकड़कर कार्रवाई की जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: good news : रेत के दाम 36 और 38 रूपये घन फीट हुए, जनता को मिलेगी राहत
आग बुझाने का प्रयास नाकाम:
शुक्रवार को ताप विद्युत गृह और नगरपालिका के फायर ब्रिगेड के वाहन से आग पर काबू पाने का प्रयास करने पहुंचे थे लेकिन राख बांध के अंदर दोनों विभाग के दमकल वाहन नहीं पहुंच सके।
नगरपालिका के दमकल विभाग के प्रभारी सुखदेव बोहरपी ने बताया कि फायर वाहन आग बुझाने के लिए पहुंचा था। लेकिन राख उठाने का काम चालू है। इस वजह से फायर विभाग के वाहन राख में फंस जाते जिसके चलते आग वाले स्थान तक पहुंचना मुश्किल था।पावर प्लांट के मुख्य अभियंता वीके कैथवार ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए और पूरे राख बांध का मुआयना किया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Betul News: जिला अस्पताल में मजदूरों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा ठेकेदार