परामर्शदात्री की बैठक में विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने रखी अपनी बात
बैतूल। महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित परामर्शदात्री की बैठक में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी और प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी ने की, जिसमें कर्मचारियों की समस्याओं और उनकी मांगों पर गहन चर्चा हुई। बैठक में राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सचिन राय, भारतीय मजदूर संघ के पंजाब गायकवाड़, आजाद संगठन से अनिल कापसे, लिपिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कमलेश चौहान, लिपिक कर्मचारी राजेंद्र कटारे, आदर्श शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धनेंद्र वासनिक, कर्मचारी कांग्रेस के जिला सचिव रविंद्र पाटिल और मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विभागों और कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं को प्रस्तुत किया। बैठक में वेतन विसंगतियों, पदोन्नति, कर्मचारियों के कार्यस्थल की परिस्थितियों, और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि इन पर शीघ्र समाधान के लिए उच्च स्तर पर चर्चा की जाएगी। बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने इस पहल के लिए विभाग का धन्यवाद व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा।