केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी. उइके और विधायक हेमंत खंडेलवाल ने किया तहसील भवन का लोकार्पण
बैतूल। जिले की प्रशासनिक सेवाओं को एक ही छत के नीचे लाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए जिले में 6 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित संयुक्त तहसील भवन का लोकार्पण समारोह रविवार 20 जुलाई को सम्पन्न हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में बैतूल तहसील में सुधार आएगा।
तहसील भवन बनने से अब बैतूल तहसील के 188 ग्रामों की 3 लाख 57 हजार 607 आबादी कवर होगी। केंद्रीय मंत्री डीडी उइके ने कहा कि बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के प्रयासों से जिला मुख्यालय बैतूल में संयुक्त तहसील भवन बनने से नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के राजस्व प्रकरणों का निराकरण होगा। साथ ही ग्रामीणों को पार्किंग सहित अन्य असुविधाओं का सामना अब नहीं करना पड़ेगा। लोकार्पण समारोह में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मोहन नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, सुधाकर पवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया, अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर अजीत मरावी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, एसडीएम मकसूद अहमद, तहसीलदार गोवर्धन पाठे, नायब तहसीलदार श्याम सिंह उइके,प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख, नायब तहसीलदार 2 पूनम साहू, राजस्व निरीक्षक नगर भीमराव पोटफोडे, डायवर्सन निरीक्षक राहुल इवने, यशवंत वटके, संतोष ठाकुर, हेमंत चिलहाटे, धनराज झल्लारे, भगवानदास आर्मो, जितेंद्र पंवार, नजूल निरीक्षक सुखराम सिरसाम, राजेश धाड़से, पटवारी संघ जिला अध्यक्ष अवधेश वर्मा, पटवारी सर्व ग्रामीण, और पटवारी सर्व नगर बैतूल, समस्त स्टाफ रीडर, जमादार, कोटवार एवं नाजिर, कानूनगो,
कलेक्टर ऑफिस के समस्त स्टाफ, एसडीओपी बैतूल, यातायात प्रभारी, थाना प्रभारी गंज, कोतवाली उपस्थित रहे।