Common Service Center: सीएससी द्वारा आयोजित ओलंपियाड में सफल हुए विद्यार्थियों को केंद्रीय मंत्री ने प्रदान किए मेडल
बैतूल। सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ऑनलाइन ओलंपियाड परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को भारत सरकार के केंद्रीय जनजाति कल्याण विभाग के राज्यमंत्री और बैतूल सांसद माननीय डी. डी. उइके द्वारा सम्मानित किया गया। रविवार को श्री अग्रसेन महाराज स्कूल गंज के छात्र संघर्ष पाटनकर, आर्यन कापसे ग्लोबल पब्लिक स्कूल और सत्यम पाटनकर रेड रोस स्कूल को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस दौरान मंत्री ने स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षकों और सीएससी संचालक की प्रशंसा करते हुए उनके योगदान को सराहा। उन्होंने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनकी आगामी पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सीएससी जिला प्रबंधक कमलेश रघुवंशी और सेंटर संचालक हेमंत सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे।
सीएससी जिला प्रबंधक कमलेश रघुवंशी ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की जनहितैषी सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इनमें आधार केंद्र, बैंक कियोस्क, आयुष्मान कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान ई-केवाईसी, समग्र ई-केवाईसी, किसान लैंड ई-केवाईसी, टेली लॉ योजना, ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाएं, बैंकिंग सेवाएं, बीमा, बिजली बिल जमा करने जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं शामिल हैं, जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रदान की जा रही हैं। सीएससी के माध्यम से ये सेवाएं लोगों की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।