किराड़ समाज की महिलाओं ने मनाया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम
किराड़ समाज की महिलाओं ने मनाया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम
बैतूल। जिला किराड़ समाज संगठन की महिला कार्यकारिणी के द्वारा किराड़ मंगल भवन में जिला अध्यक्ष प्रमीला सिमैय्य की अध्यक्षता में हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुषमा नरवरे के अलावा शोभा सिमैया श्रीमती तारावती नरवरे श्रीमती सुधा बारपेटे, इन्दिरा लिलहौरे, चन्द्रकान्ता हारोडे डॉ. प्रणिता गढेकर श्रीमती प्रमिला सूर्यवंशी का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में बैतूल जिले की 150 से अधिक महिलाएं उपस्थित रही। महिला जिला अध्यक्ष प्रमिला सिमैय्या ने कहा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम के माध्यम से जिले भर की महिलाओं को समाज संगठन से जोड़ेंगे एवं महिला को नारी शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं महिलाओं को अपने अधिकारो, कर्तव्यों के प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजन के माध्यम से महिला संगठन को महिला जागरण के कार्य करते रहना चाहिए।
महामंत्री प्रेमलता झपाटे एवं सह सचिव लता गढ़ेकर ने उपस्थित महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा ऐसे ही सहयोग प्रदान करते रहे, ताकि महिला संगठन समाज हित में कार्य करते रहे।