डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने मोहित पवार
Mohit Pawar becomes president of Democratic Press Club
बैतूल। युवा पत्रकार मोहित पवार को डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. फरीद चुगताई के अनुमोदन और राष्ट्रीय महासचिव सईद अहमद की अनुशंसा पर किया गया। उल्लेखनीय है कि मोहित पवार बैतूल से प्रकाशित लोकप्रिय समाचार पत्र दैनिक बैतूल एक्सप्रेस के प्रकाशक, संपादक है।
मोहित पवार के पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए कार्य, उनकी कार्य क्षमता, समाज सेवा, और व्यवहार कुशलता को ध्यान में रखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन ने विश्वास जताया है कि पवार पत्रकारों के स्वाभिमान और सम्मान के लिए सदैव कार्य करते हुए संगठन को शिखर तक ले जाने में मदद करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में।डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब ने साफ किया है कि संगठन में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाएगी और किसी भी अनुशासनहीनता की स्थिति में यह मनोनयन स्वतः निरस्त माना जाएगा।