sif organization: एसआईएफ संस्था ने जिलेभर में वितरित किए वार्षिक कैलेंडर
बैतूल। स्वयं सेवी संस्था एसआईएफ ने ज़िले के सभी पुलिस स्टेशन, काउंसलिंग सेंटर, कोर्ट परिसर, एसपी ऑफिस, महिला थाना में पहुंचकर संस्था का वार्षिक कैलेंडर भेंट किया। उल्लेखनीय है कि एसआईएफ बैतूल विगत 5 सालों से बैतूल ज़िले में पुरुष हित के लिए क़ाम करती आ रही है। किसी महिला द्वारा पुरुषों को झूठे अपराध में फसाने की धमकी देती है, संस्था उन प्रताड़ित पुरुषों की मदद करती है। संस्था प्रमुख डॉ. संदीप गोहे ने बताया कि बैतूल ज़िले में भी महानगरों जैसे अपराध होने लगे हैं। हनीट्रैप, ऑनलाइन फ्रॉड, ऑनलाइन फ्रैंडशिप करके पैसा ऐंठना, लिविंग रिलेशनशिप, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, पति पत्नी और परिवार से ना बनना, आस पड़ोस में विवाद होने पर झूठा केस लगाना, निजी दुश्मनी या बदला लेने की भावना से महिलाओं द्वारा धमकी देना, ऐसी परेशानियों में फंसे पुरुषों की संस्था मदद करती है। डॉ. गोहे ने अपील की है कि अगर आपके आस पास कोई भी पुरुष इस परेशानी से गुज़र रहा है तो संस्था के टोल फ्री नंबर 8882498498 पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं।