गंभीर हादसा: जयस के प्रदेश उपाध्यक्ष की बोलेरो से हुई टक्कर में मौत
शाहपुर के पास पैदल जाते वक्त हुआ हादसा, बोलेरो सवार दो घायल

Accident News: बैतूल। जयस संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष और लोक गायक मुकेश धुर्वे की शाहपुर में बोलेरो की टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई। बोलरो में सवार दो लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब दस बजे जयस के प्रदेश उपाध्यक्ष और आदिवासी लोक गायक मुकेश धुर्वे शाहपुर में लोक सेवा केन्द्र के सामने से पैदल जा रहे थे। इसी दौरान बोलेरो क्रमांक एमपी-04 सी टी-8352 के चालक ने तेज और लापरवाही से जीप चलाकर मुकेश धुर्वे को जोरदार टक्कर मार दी।
गंभीर चोट आने के कारण मुकेश धुर्वे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद बोलेरो सड़क किनारे पेड़ से जाकर टकरा गई इससे उसमे सवार शाहपुर निवासी विवेक शुक्ला एवं अनूप मालवी घायल हो गए। घायलों को शाहपुर के अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।




