Betul news: रोटी बैंक बैतूल को समाजसेवियों ने दान किए कंबल
जरूरतमंदों को ठंड से राहत दिलाने के लिए किया सार्थक प्रयास
बैतूल। कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। ऐसी विकट परिस्थितियों में जरूरतमंदों के लिए सहारा बनते हुए समाजसेवी मंजीत सिंह साहनी और सुनील कुमार सलूजा ने रोटी बैंक बैतूल को कंबल दान कर समाजसेवा का उदाहरण पेश किया। इस मौके पर दिलखुश साहनी भी मौजूद रहे।
बैतूल जिले में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिससे गरीब और बेसहारा लोगों के लिए ठंड से बचाव करना चुनौती बन गया है। इसी के मद्देनजर समाजसेवी मंजीत सिंह साहनी और सुनील कुमार सलूजा ने सेवा कार्य में आगे बढ़ते हुए रोटी बैंक बैतूल को कंबल उपलब्ध कराए। उल्लेखनीय है कि समाजसेवी मंजीत सिंह साहनी और सुनील कुमार सलूजा ने समाजसेवा की मिसाल कायम करते हुए यह कदम उठाया है।
मंजीत सिंह साहनी ने कहा कि यह सेवा कार्य उन लोगों के लिए है, जो सर्दी से बचने के साधन जुटाने में असमर्थ हैं। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों को ठंड से राहत दिलाने के लिए आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे। वहीं सुनील कुमार सलूजा ने बताया कि यह कदम मानवता की सेवा को समर्पित है और समाज के हर वर्ग को इसमें सहयोग करना चाहिए। रोटी बैंक बैतूल के प्रतिनिधियों ने इस कार्य की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की मदद समाज में सकारात्मक बदलाव लाती है। दिलखुश साहनी ने भी इस नेक पहल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कहा कि ऐसे कार्यों से ही समाज में सेवा की भावना बढ़ती है। जिले में चल रही शीतलहर के बीच औषधि विक्रेता संघ के इस प्रयास को हर ओर से सराहना मिल रही है।
बेटी के जन्मदिन पर की भोजन सेवा
इसके साथ ही रोटी बैंक परिवार बैतूल के सदस्य, तरंग वाटिका मैरिज लान लिंक रोड टिकारी बैतूल के संचालक दिनेश मालवीय ने उनकी बिटिया ख्वाहिश के द्वितीय जन्मदिन के अवसर पर रेलवे स्टेशन परिसर में पेट की आग बुझाने के लिए यहां वहां भटकते लोगो को भोजन सेवा दी। इस अवसर पर समय दान देने हेतु रोटी बैंक परिवार बैतूल के सदस्य रमेश भाटिया, पिंकी भाटिया, अरुण राठौर एवं रोटी बैंक के पदाधिकारी ने उपस्थित रहकर भोजन वितरित किया। साथ ही ठंड से बचने के लिए समाजसेवी एवं औषधि विक्रेता मंजीत सिंह साहनी और सुनील कुमार सलूजा द्वारा रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदो को कंबल वितरित किए गए।