रॉयल्टी विवाद: राजस्व संघ ने की घटना की निंदा, गिरफ्तारी नहीं होने पर सौंपेंगे ज्ञापन
तहसीलदार प्रदीप तिवारी की शिकायत पर बैतूल बाजार थाने में एफआईआर दर्ज
बैतूल। बिना रॉयल्टी गिट्टी परिवहन करने वाले डंपर माफिया द्वारा तहसीलदार बैतूल प्रदीप कुमार तिवारी के साथ अभद्रता और सरकारी पंचनामा फाड़ने का आरोप लगाते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने डंपर संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया तहसीलदार प्रदीप कुमार तिवारी मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा बैठक में शामिल होने ग्राम सांवंगा जा रहे थे। इस दौरान, डंपर माफिया तेज गति से गाड़ी चलाते हुए तहसीलदार की गाड़ी के सामने आ गए। जब तहसीलदार ने वाहन को रोका और पूछताछ शुरू की, तो माफिया ने अभद्र व्यवहार किया। तहसीलदार श्री प्रदीप तिवारी से चाबी छीनने की कोशिश की, उनके जेब से पंचनामा निकालकर फाड़ दिया। तहसीलदार ने इस घटना की शिकायत बैतूल बाजार थाने में दर्ज कराई है।
इस घटना के बाद राजस्व अधिकारी संघ, पटवारी संघ, कर्मचारी संघ और कोटवार संघ ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।
गिरफ्तारी की मांग
राजस्व निरीक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भीमराव पोटफोड़े ने कहा कि अगर सोमवार तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को पटवारी संघ और तहसीलदार संघ के साथ मिलकर संयुक्त ज्ञापन सौंपा जाएगा।