roadside encroachment: सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, बेखबर नपा प्रशासन
शंकर नगर, लोहिया वार्ड क्षेत्र का मामला, आवेदक ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत
बैतूल। शहर के संपूर्ण विकास के लिए प्रशासन द्वारा सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। लेकिन कई जगह सड़क पर अतिक्रमण के चलते सड़क चौड़ीकरण की योजनाओं में बाधा उत्पन्न हो रही है। शिकायत के बावजूद भी नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण को नजरअंदाज किया जा रहा है।
हाल ही में शंकर नगर, लोहिया वार्ड में शासकीय भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत नगर पालिका सहित सीएम हेल्पलाइन पर की गई है। अतिक्रमण का यह मामला तहसीलदार, आरआई, पटवारी सहित कलेक्टर के संज्ञान में होने के बावजूद अधिकारी भी कार्रवाई करने से परहेज कर रहे हैं। सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत में मनीष फूड प्रोडक्ट और कृष्णा आयल मिल के पास इंडस्ट्रीज की रोड पर अतिक्रमण करने का उल्लेख किया गया है।
इस मामले में आवेदक दिनेश साहू द्वारा अतिक्रमण की जगह शुरू किए गए निर्माण कार्य की फोटो के साथ नगरपालिका में शिकायत की थी। शिकायत का निराकरण नहीं होने के बाद आवेदक दिनेश ने सीएम हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत की है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि अधिकारियों से अतिक्रमण हटाने का आग्रह करने पर उनके द्वारा कोर्ट जाने की नसीहत दी जा रही है। शिकायत में दिनेश साहू ने बताया कि शंकर नगर भग्गूढाना, वार्ड क्र. 32 में अभय इंडस्ट्रीज के सामने शासकीय भूमि है, उस पर अतिक्रमण किया जा रहा है। आवेदक ने बताया कि नगर पालिका में भी आवेदन दिया गया था परंतु कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। वार्ड के लोगों का कहना है कि सरेआम सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है फिर भी इसे हटाया नहीं जा रहा। इस रोड पर पहले से ही ट्रैफिक लोड ज्यादा और रोड की चौड़ाई कम होने से ट्रैफिक प्रभावित रहता है। पालिका इस ओर बिल्कुल बेखबर नजर आ रहा है।