नन्हे-मुन्ने बच्चे बने राधा-कृष्ण, मनमोहक नृत्य और नाटक से सजी जन्माष्टमी
मटकी फोड़ कर बच्चों ने दिखाई कृष्ण लीलाएं, स्कूल में बिखरी उल्लास की छटा

दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ जन्माष्टमी महोत्सव, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
बैतूल। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माइंड्स आई इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया। इसके बाद नन्हे-मुन्ने राधा-कृष्ण स्वरूप बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दीं, जिनको देखकर उपस्थित दर्शक भाव-विभोर हो उठे।
बच्चों ने कृष्ण जन्म की झांकी और नाटक प्रस्तुत करके दर्शकों को कृष्ण युग का सजीव अनुभव कराया। बड़े बच्चों द्वारा मटकी फोड़ का आयोजन किया गया, जिसने कृष्ण लीलाओं को सजीव रूप में प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। पूरा कार्यक्रम उत्साह और उमंग से सराबोर रहा। इस जन्माष्टमी महोत्सव को सफल बनाने में शाला संचालक अनिल राठौर, ओपी राठौर तथा डॉक्टर रिशांक राठौर का विशेष मार्गदर्शन मिला। शाला के काउंसिल मेंबर और सभी सहयोगियों की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास के बीच हुआ।





