आदिपुरूष का विरोध, राष्ट्रीय हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला, हटाए पोस्टर

Betul News: बैतूल। फिल्म आदिपुरूष में फिल्माए गए कई दृश्यों और संवाद को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताते हुए हिंदू सेना ने रविवार को बैतूल के दो सिनेप्लेक्स पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर हटाने के साथ ही नारेबाजी करते हुए विरोध स्वरूप फिल्म डायरेक्टर का पुतला भी फूंका।

हिंदू सेना के द्वारा प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। हिंदू सेना के दीपक मालवीय, पवन मालवीय ने बताया कि ज्ञापन में हिन्दू आस्था पर कुठाराघात करने वाली फिल्म आदिपुरूष पर मप्र में प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि फिल्म आदिपुरूष 16 जून 2023 को पूरे विश्व में एक साथ रिलीज हुई है। जिसमें क्रिएटिव लिवर्टी के नाम पर हिन्दू आस्थाओं पर कुठाराघात किया गया है।फिल्म में भगवान हनुमान का किरदार निभाने वाले एक्टर को चमड़े के वस्त्र पहनाए गए हैं, हनुमानजी बिना मूंछों के दाढ़ी वाले और फिल्म में श्री हनुमान के द्वारा कुछ स्थानों पर टपोरी जैसी भाषा का उपयोग किया गया है।

रावण को काजल भरी आंखें और लंबी दाढ़ी वाला बताया गया जिसमें उसका लुक खिलजी की तरह लगता है। उल्लेखनीय है कि रावण महा बलशाली, महाज्ञानी और शिव का महाभक्त था। रावण की कई स्थानों पर पूजा होती है। फिल्म के कई स्थानों पर संवाद, वेश भूषा आपत्तिजनक है। जो हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। फिल्म को लेकर भारत में ही नहीं बल्कि नेपाल में भी प्रतिबंध के सुर उठ रहे हैं।

ज्ञापन में कहा गया है कि हिन्दू भावनाओं को देखते हुए फिल्म पर पूरे प्रदेश में प्रतिबंध लगाया जाना आवश्यक है अन्यथा राष्ट्रीय हिन्दू सेना उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। प्रदर्शन के दौरान कांतिशिवा और राज तिलक मल्टी प्लेक्स पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।