पहाड़ वाली माता मंदिर काली चट्टान पर प्राण प्रतिष्ठा और महायज्ञ संपन्न
बैतूल। काली चट्टान पर स्थित पहाड़ वाली माता मंदिर में स्व.मनोज अग्रवाल के परिवार की ओर से नर्मदेश्वर शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। शुक्ल पक्ष गुप्त नवरात्र की सप्तमी तिथि से यह अनुष्ठान प्रारंभ हुआ, जिसमें विधिपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार और पूजन संपन्न हुआ।
प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत चौसठ योगिनी मंत्रों से हवन किया गया, जिसमें गणेश मंत्रों सहित अनेक देवी-देवताओं की आहुतियां अर्पित की गईं। इसके पश्चात भव्य महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से भाग लिया। महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस धार्मिक आयोजन की व्यवस्थाओं का दायित्व आयोजन समिति ने बखूबी संभाला। समिति के अध्यक्ष शेरू यादव, सरदार बाबा जोगी, आरसी मिश्रा, रवि धोटे, भानू साहू, गोलू चढोकार, पुसी चौलिया, सोनू कोठे, प्रदीप माकोड़े, संजू विश्वकर्मा, सुनील पवार, सतीष माकोड़े, सचिन ठाकुर और अनिल सोलंकी मुकेश आर्य नरेन्द्र दीक्षित ने पूजा-अर्चना में सहभागिता की और समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
पूरे अनुष्ठान को विधिपूर्वक संपन्न कराने में शशि दुबे और उनके सहयोगी आचार्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस भव्य आयोजन के सफल संचालन के लिए स्वर्गीय मनोज अग्रवाल के परिवार ने समस्त धर्मप्रेमियों और सहयोगी टीम का आभार व्यक्त किया।