Policeman Suspended : पुलिसकर्मियों का हाथ झटककर भाग गया गोवंश तस्कर, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

Policeman Suspended : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस की अभिरक्षा से गोवंश तस्कर भाग गया। इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।दरअसल जिले के चोपना थाना पुलिस द्वारा गोवंश तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। चार पुलिसकर्मियों के द्वारा उसे न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन वह रास्ते में चकमा देकर भाग निकला।
शुक्रवार रात्रि में चोपना थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरूमाल जोड़ पर घेराबंदी कर 17 गाेवंश काे कत्लखाने ले जाने से बचाया और उन्हें बाइक से हांककर ले जाने वालों को पकड़ने का प्रयास किया। बाइक पर दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे लेकिन बाइक फिसल जाने गिर गई और एक तस्कर मन्नू अहाके को पुलिस ने पकड़ लिया। उसे अभिरक्षा में लेकर थाने लाया और पूछताछ की गई। उसने मुख्य आरोपी बैली एवं धम्मे द्वारा गोवंश को महाराष्ट्र के कत्ल खाना ले जाने की जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार दोपहर 14:15 बजे न्यायालय पेश करने के प्र आरक्षक 539 ज्ञानसिंह, प्र आरक्षक 112 अजीत, प्र आरक्षक 357 वसंत और प्र आरक्षक 684 कमलेश उइके की सुरक्षा में भेजा। इसी दौरान आरोपी ने रास्ते में लघुशंका करने जाने का झांसा दिया और गाड़ी से उतरकर आरक्षक का हाथ झटक कर अभिरक्षा से फरार हो गया।
पुलिस द्वारा उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। चार पुलिसकर्मियों द्वारा गंभीर लापरवाही बरतने के कारण पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ प्राथमिक जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस अभिरक्षा से भागे मन्नू अहाके एवं गोवंश तस्करी करने वाले अल्य दो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।आरोपी के भागने पर थाना चोपना में प्रकरण भी दर्ज किया गया है।




