लायंस क्लब बैतूल महक द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम
🌱 लायंस क्लब बैतूल महक द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम 🌿

दिनांक 19 जुलाई 2025 को लायंस क्लब बैतूल महक द्वारा ग्राम पांगरा में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे हमारी सह कोषाध्यक्ष लायन सपना सीकेरा ने 75 पौधे अपनी तरफ से लगवाए है,इस पर्यावरणीय पहल में सहजन, आंवला व नींबू के पौधे रोपित किए गए।
इस अवसर पर क्लब को गौरव प्राप्त हुआ कि हमारे बीच MJF लायन पी.एस. बग्गा (पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) एवं लायन रिप्पी बग्गा (एक्सटेंशन चेयरपर्सन) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमामयी बनाया:
लायंस क्लब सिटी के अध्यक्ष लायन बी के कुबड़े एवं सचिव लायन शिशिर चौधरी
लायंस क्लब महक के पदाधिकारीगण:
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर: लायन सपना सोनी, लायन कंचन आहूजा MJF लायन मधुबाला देशमुख,
अध्यक्ष: लायन उमा पवार
उपाध्यक्ष: लायन रंजना झोड़
कोषाध्यक्ष: लायन संध्या बोहरे
सह-कोषाध्यक्ष: लायन सपना सिकेरा
सह-सचिव: लायन रक्षा अग्रवाल
LCIF चेयरपर्सन: लायन चंद्रकांता गाकरे
इसके अतिरिक्त लायंस क्लब अमिगोश से भी सहयोग प्राप्त हुआ:
अध्यक्ष लायन तिलक पगरिया
सचिव लायन अभय माहेश्वरी
कोषाध्यक्ष लायन रोहित थारवानी
लिओ क्लब सेक्रेटरी स्वप्निल पवार,
उपसंचालक खनिज श्री मनीष पालेवर एवं प्रतिमा पालेवर, जी एस टी एकजीक्यूटिव श्री एन के कौशिक एवं नीलम कौशिक, एल आई सी ऑफिसर श्री विशाल शर्मा, नुमैररोलोगिस्ट श्री मकेश गाकरे, श्री अनिल पवार जिनके खेत मे वृक्षारोपण किया तथा हमारे सहयोगी भई जिन्होंने पौधे रोपण मे मदद की उपस्थित थे…
सभी माननीय अतिथियों, सदस्यों एवं ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी ने इस अभियान को सफल बनाया। इस वृक्षारोपण के माध्यम से क्लब ने पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया।
“वृक्ष लगाओ – जीवन बचाओ!”
लायंस क्लब बैतूल महक
🌴🍀🌲🌳☘️🌿🌾





