मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर बैतूल में सियासी भूचाल! कांग्रेस सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष गोलू सोनी का पलटवार – ऐसे नेता वोट मांगने आएं तो उन्हें उनकी ‘औकात’ जरूर बताएं
बैतूल। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के “लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है” वाले बयान के बाद बैतूल की राजनीति गर्मा गई है। इस विवादित टिप्पणी पर कांग्रेस सेवा दल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बैतूल कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष गोलू सोनी ने मंत्री पटेल के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता के वोट से चुने जाने वाले नेता अब उसी जनता को ही भीखारी कहने लगे हैं।
गोलू सोनी ने कहा कि यह वही जनता है जिसने अपने बहुमूल्य वोट देकर इन्हें विधायक बनाया और फिर मंत्री पद तक पहुंचाया। चुनाव के समय जो नेता जनता के दरवाजे पर हाथ जोड़कर वोट मांगते हैं, वही जब सत्ता में आ जाते हैं तो उसी जनता को अपमानित करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की मानसिकता रखने वाले नेताओं को किसी भी पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने मंत्री प्रहलाद पटेल को घेरते हुए कहा कि जनता अपनी समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों के पास जाती है, लेकिन अब ये नेता खुद को राजा समझने लगे हैं और जनता को भीखारी बताने लगे हैं। यह सीधे तौर पर गरीब और आम जनता का अपमान है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता सिर्फ चुनावी समय में जनता को याद करते हैं और फिर सत्ता में आते ही अपने असली रंग में आ जाते हैं।
गोलू सोनी ने जनता से अपील की कि जब अगली बार ऐसे नेता वोट मांगने आएं तो उन्हें उनकी ‘औकात’ जरूर बताएं। उन्होंने कहा कि यह जनता ही है जो किसी को विधायक और मंत्री बना सकती है, और जब जनता चाहेगी, तो इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता भी दिखा देगी।