Dress, tie, belt and identity card distributed to the students: विद्यार्थियों को ड्रेस, टाई, बेल्ट और पहचान पत्र वितरित, प्रोत्साहित करने पहुंचे अधिकारी
अंग्रेजी माध्यम आश्रम शाला चिचोली में ड्रेस और अन्य सामग्रियों का वितरण
बैतूल। चिचोली ब्लॉक में स्थित अंग्रेजी माध्यम आश्रम शाला के हॉस्टल में 21 जनवरी को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वहां दर्ज सभी बच्चों को चार-चार ड्रेस, टाई, बेल्ट और पहचान पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में सहायक आयुक्त कार्यालय से सीईओ अमोलि सर, बीईओ दीपक महाले, बीआरसी नीरज गलफट, एवीएन श्री नरवरे, एवं हॉस्टल अधीक्षक सचिन राय उपस्थित रहे। बच्चों को यह सामग्री सहायक आयुक्त कार्यालय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और विकासखंड समन्वयक एवं समस्त स्टाफ के प्रयासों से उपलब्ध कराई गई। इन अधिकारियों ने सभी से ऐसे पुण्य कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में विशेष रूप से अधिकारियों ने बच्चों से संवाद किया। इस दौरान बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की प्रतिभा की सराहना जिला कार्यालय और भोपाल से आए एनजीओ की डायरेक्टर मैडम ने भी की। कार्यक्रम में हॉस्टल के सभी कर्मचारी और शिक्षण कार्य से जुड़े शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे। इस आयोजन के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और विकासखंड समन्वयक ने दिल से धन्यवाद प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बनते हैं।