Nilay Daga is busy organizing the Congress family: कांग्रेस का कुनबा संगठित करने में जुटे निलय डागा

वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों की एक दिवसीय संयुक्त कार्यशाला का किया आयोजन

कांग्रेस की जमीनी पकड़ मजबूत करने की कवायद शुरू 

बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निलय डागा ने कांग्रेस की जमीनी पकड़ मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन गुरुवार 11 सितंबर को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों की एक दिवसीय संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला पंचायत सदस्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण शामिल हुए।

कार्यशाला का उद्देश्य कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय स्थापित करना, संगठन की शक्ति को पुनर्संगठित करना और जनता से जुड़ाव को बढ़ाना था। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की और कार्यकर्ताओं को आगामी समय के लिए प्रेरित किया।

कार्यशाला में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष निलय डागा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनहित की योजनाओं को पंगु बना दिया है, और आम जनता त्रस्त है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वे गांव-गांव जाकर जनसमस्याओं को समझें और कांग्रेस की नीतियों से लोगों को अवगत कराएं।

उन्होंने कहा कि आज कि इस कार्यशाला का लक्ष्य साफ है जनता के हित में काम करना और आने वाले चुनावों में कांग्रेस को विजयी बनाना। कार्यशाला के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे और संगठन को मजबूत बनाने के सुझाव दिए। साथ ही हर जनप्रतिनिधि को अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से जनता के बीच जाकर काम करने का आह्वान किया गया। कार्यशाला में कांग्रेस के जिला, ब्लॉक, नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि, संगठन से जुड़े पदाधिकारी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह कार्यशाला कांग्रेस की संगठनात्मक मजबूती और कार्यकर्ताओं की भूमिका को फिर से परिभाषित करने का एक बड़ा मंच साबित हुई।

– बैठक में यह रहे मौजूद

बैठक में पूर्व विधायक धरमूसिंह सिरसाम, पंचायती राज के संयोजक ब्रज पांडे, संगठन महामंत्री स्पेंसरलाल, जनपद अध्यक्ष राहुल उइके, उपाध्यक्ष ज्ञानसिंह परते, नगरपालिका आमला अध्यक्ष नितिन गाडरे, नगर परिषद घोडाडोंगरी अध्यक्ष, मिरावंती उइके, उपाध्यक्ष सोनू खनूजा, कांग्रेस प्रत्याषी आमला मनोज मालवे, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेष अध्यक्ष रामू टेकाम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजू देषमुख, चिचोली नगर पंचायत अध्यक्ष सीता काकोडिया, उपाध्यक्ष सुनिता दीपक बारस्कर, जिला पंचायत सदस्य हितेष निरापुरे, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अजीत पटेल, नरेंद्र वर्मा, बटनू पटेल, सुरका सिंह, दामजी उइके, प्रषांत वाग्रदे, दिनेष दवंडे, पंकज वंजारे, धीरू शर्मा, सुनिल जेधे, सुभाष पांडे, इष्माईल खान, नवलसिंह ठाकुर, करण प्रजापति, रूपेष आर्य, राहुल पटेल, सुभाष देषमुख, महेन्द्र भारती, कमल नागले, नरेन्द्र आर्य, श्यामू परते, शांति पाल, पंचू खान, दिनू मालवीय, किरण झरबर्डे, बबलू महाले, सोमू पंडोले, सुभाष यादव, सुरेष आर्य, ताहिर खान, रामा काकोडिया, रघुनाथ राने, नामदेव यादव, इरषाद काजी, जानी पठान, राघो एवले, जित्तू तेलकर, संजय सरदार, प्रषांत राजपूत, नरेष मोहरे, भाउराव धोटे, सोहब विध्यानी, अषोक नागले, सलाम भाई, शंकर तुमराम, लक्ष्मी वट्टी, जमना पंडाग्रे, नेहा आर्य, तोफ पटेल, संजय वर्मा, राजू चैबे, सुभाष उइके, गोलू देषमुख सहित सैकडों पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्रज पांडे व आभार शहर अध्यक्ष मोनू बडोनिया द्वारा किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button