News Of Education Department : शालाओं को सिर्फ डिग्री प्रदान करने का स्थान न बनाएं,छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारें
श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम लाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्यों, शिक्षकों को प्रोत्साहित किया
News Of Education Department : बैतूल। स्थानीय महाविद्यालय स्थित आडिटोरियम में गुरुवार को स्कूल शिक्षा से संबंधित जिले की विभिन्न शालाओं के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य एवं विषय शिक्षकों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनकी प्रगति की समीक्षा के साथ, वर्तमान सत्र में अब तक संपन्न बेस लाइन, मिडलाइन टेस्ट, माक टेस्ट एवं त्रैमासिक परीक्षा के परिणामों पर चर्चा की गई। अर्धवार्षिक परीक्षा के अतिरिक्त, शैक्षणिक सत्र में शेष रहे दिनों में शिक्षण की गुणवत्ता उन्नयन किए जाने हेतु अपनाई जाने वाली कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुशवाहा ने समीक्षा के साथ परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए प्राचार्य एवं शिक्षकों का उत्साह वर्धन करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों की अपेक्षित गति प्रभावित होने की चर्चा करते हुए शेष अवधि में इस क्षति की पूर्ति करते हुए श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम लाए जाने हेतु शिक्षकों को प्रोत्साहित किया।
जिला परियोजना समन्वयक जीएल भनारिया द्वारा नेस सर्वेक्षण की तैयारी के बारे में बताया गया। विभागीय अधिकारी सुबोध शर्मा ने राष्ट्रीय परख सर्वे, अपार आईडी निर्माण, समग्र छात्रवृत्ति, निश्शुल्क साइकिल योजना, अतिथि शिक्षक व्यवस्था इत्यादि पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिले की प्रगति और अधिक सुदृण किए जाने हेतु प्रेरित किया। जिला शिक्षा अधिकारी कुशवाहा ने कहा कि शालाओं को डिग्री प्रदान किए जाने का स्थान मात्र न बनाएं बल्कि छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें उचित संसाधन उपलब्ध कराते हुए उत्कृष्ट भविष्य का निर्माण करें। सत्र पर्यंत एवं ग्रीष्म अवकाश में JEE, NEET संबंधी शासकीय शिक्षकों के सहयोग से संचालित निशुल्क कोचिंग के आयोजन की रूपरेखा के साथ आने वाले दिनों की रणनीति के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
सहायक संचालक भूपेंद्र वरकडे द्वारा वीर गाथा प्रोजेक्ट, विज्ञान मेला, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के क्रियान्वयन, प्रदेश के बाहर एवं प्रदेश के भीतर छात्र-छात्राओं का एक्सपोजर विजिट के संबंध में जानकारी दी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुलताई सक्षम बारमाटे द्वारा विद्यांजलि पोर्टल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आमला एल एन प्रजापति द्वारा समग्र छात्रवृत्ति स्वीकृति, आईटी समन्वयक विनोद पडलक द्वारा पोर्टल संबंधी तकनीकी परेशानियों का निराकरण, नीलेश्वर कालभोर, घनश्याम वरबड़े, संजय गुहे, तब्बसुम कुरेशी द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना में जिले की प्रगति के साथ JEE एवं NEET की तैयारी पर चर्चा की गई।
यादोराव पांसे द्वारा एनएमएमएस छात्रवृत्ति अंतर्गत नवीन एवं नवीनीकरण प्रकरणों के क्रियान्वयन की स्थिति के संबंध में अवगत कराया गया, आईईडी समन्वयक पद्मिनी भुस्कुटे द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजना एवं कार्यों के बारे में अवगत कराया गया। कार्यशाला में विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी सी सिंह, एन ए प्रहलादी, जिला उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सत्येंद्र उदयपुरे, शासकीय कन्या गंज शाला के प्राचार्य लिलहोरे, प्राचार्य एन शर्मा, एस हैंड, पी इंगले, सुनील जैन, आर के दुबे, एम एल पटेल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।