Gyapan: अजाक्स की मांग:-पदोन्नति में नवीन नियम शीघ्र लागू किए जाए
25 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाली रैली, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बैतूल। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स ने रविवार 25 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय प्रदर्शन किया। अजाक्स के जिलाध्यक्ष अनिल कापसे ने बताया कि मप्र के लाखों कर्मचारियों की लंबित मांगो के निराकरण को लेकर प्रांतीय आह्वान पर जिला उद्योग कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रैली निकाली गई। वहीं कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर पदोन्नति में नवीन नियम शीघ्र लागू किए जाने सहित अन्य न्यायोचित मांगों को पूर्ण किए जाने का आग्रह किया गया। अजाक्स की समस्त तहसील शाखा, ब्लाक शाखा और जिला शाखा के सैकड़ों पदाधिकारी ने धरना स्थल पर प्रदर्शन किया।
अपाक्स सहित अन्य संगठनों ने दिया समर्थन
अजाक्स के पदाधिकारी लीलाधर नागले ने बताया कि 25 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला उद्योग कार्यालय के सामने जारी एक दिवसीय धरने को अन्य संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। धरना स्थल पर पहुंचे अपाक्स के जिलाध्यक्ष आरएस पंडाग्रे, न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, अखिलेश कवड़े जिला अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर एशोसिएशन बैतूल, वन विभाग जिला अध्यक्ष आकाश प्रधान, पेंशन एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष किशन वाईकर ने मांगों को जायज बताते हुए एक दिवसीय प्रदर्शन, रैली में शामिल होकर अपना समर्थन दिया। इसके अलावा आमला तहसील अध्यक्ष रामानंद बेले, भैंसदेही तहसील अध्यक्ष शिवराम भुस्कुटे, शाहपुर विकासखंड अध्यक्ष दिनेश बारस्कर, तहसील अध्यक्ष सुनील जोठे, भैंसदेही से अंकित छत्रपाले, बैतूल से टीसी मेश्राम, रवि सरनेकर सहित अजाक्स के पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
पुरानी पेंशन बहाल की जाए
अजाक्स के जिला अध्यक्ष अनिल कापसे ने बताया कि पदोन्नति में नवीन नियम शीघ्र लागू किए जाए, लाखों कर्मचारियों के लिए बंद पुरानी पेंशन की बहाली हो, बैकलॉग के सभी पदों को भरना, शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने। विभिन्न योजनाओं में अनुसूचित जाति जनजाति के लिए बजट में विशेष घटक का बजट अन्य जगह खर्च नहीं करने, एकल पदो की जगह रोस्टर प्रणाली को लागू किया जाने, निजी क्षेत्रों में आरक्षण जल्द लागू करने सहित 25 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित किया गया।
धरना स्थल पर यह रहे मौजूद
रैली और ज्ञापन के दौरान टीसी मेश्राम, नरेश झरबड़े, किशोर झरबड़े, हरिशंकर इरपाचे, रामानंद बेले, श्रीराम भुस्कुटे, अंकित छत्रपाले, दिनेश बारस्कर, सुनील जोठे, आकाश प्रधान, संजय ठाकुर, आरएस पंडाग्रे, किशन वाईकर, रवि शंकर, भीमराव लांजीवार, गोकुल झरबडे, धनराज पाटील, रवि अतुलकर, गीता उईके, अनीता सोनारे, उमेश हुरमाड़े रूपलता सकले, कमला आवलेकर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।