musical night:म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम समाज का सकारात्मक प्रयास:हेमंत खंडेलवाल

संतुलन समिति की बैठक में बोले विधायक


बैतूल। म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम समाज का सकारात्मक प्रयास है और लंबे समय बाद बैतूल एक बड़ा कार्यक्रम हो रहा है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को आगे आकर मदद करनी पड़ेगी उक्त आशय के विचार बैतूल विधायक और कार्यक्रम के संरक्षक हेमंत खंडेलवाल ने सामाजिक संस्था संतुलन की जायका रेस्टोरेंट में आयोजित बैठक में व्यक्त किए।
श्री खंडेलवाल ने संतुलन समिति के द्वारा आयोजित म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहां की स्वस्थ्य रहने में म्यूजिकल थैरेपी का बड़ा योगदान रहता है । म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम से शहर में अच्छा माहौल बनेगा और संगीत प्रेमियों के लिए यह अच्छा कार्यक्रम है।उन्होंने उपस्थित गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में भरपूर सहयोग करने की अपील की है।
बैठक में संतुलन समिति के अध्यक्ष सजल गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम को व्यवस्थित करने के लिए संस्था ने बैठक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अलग अलग केटेगिरी बनाई है और प्रवेश के पास सुविधा रखी है । कार्यक्रम में निजी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी और बाहर से बाउंसर बुलाए गए है।
बैठक में आमंत्रित गणमान्य नागरिकों ने भी अपने सुझाव रखे जिसमें बैठक व्यवस्था ,पार्किंग को लेकर अच्छी व्यवस्थाएं बनाए । स्टूडेंट को प्रवेश पास में सुविधाएं दी जाए।
बैठक में प्रमुख रूप से बैतूल विधायक और कार्यक्रम के संरक्षक हेमंत खंडेलवाल,संतुलन समिति के संस्थापक प्रशांत गर्ग,मुकेश खंडेलवाल,नवीन तातेड, सुनील शर्मा, अवध हजारे जगमोहन खंडेलवाल ,जितेंद्र पेशवानी, अरुण सिंह किलेदार,नवनीत गर्ग, डॉ नूतन राठी, डॉ दीप साहू,संजय पप्पी शुक्ला,नारायण सरले, दिनेश जोसफ, मनीष खंडेलवाल, राम भार्गव, अंबेश बलुआपुरी, अनूप चौधरी, अजय भार्गव, कमल बत्रा, डॉ रंजित राठौर, अनिल दुबे,श्रीमती नीलम दुबे,ध्रुव अग्रवाल, धीरज मिश्रा, दीपेश मेहता, निखिल अग्रवाल, दीपक सलूजा,प्रवीण गर्ग, लोकेश पगारिया, राजा सूर्यवंशी, योगेश पोटे ,डॉ संदीप पाल, बलराम जसूजा, राकेश शर्मा, निर्गुण देशमुख,आकाश श्रीवास्तव, पुष्कर देशमुख,आबिद खान,अंकित सिंह ,अंकुर जायसवाल, डॉ सतीश गावड़े, रवि लोट,सुरेंद्र महाले,राघवेंद्र रघुवंशी,सूरज राम धुर्वे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और समाज सेवी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button