नाराजगी: व्यापारियों के साथ एसपी से मिलने पहुंचे विधायक निलय डागा

आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए गंज चौकी को पुनः शुरू करने की मांग

 

Betul News Today : बैतूल। नगर के गंज क्षेत्र के व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक निलय डागा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी से मुलाकात कर गंज क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात के संबंध में विस्तृत चर्चा की। व्यापारियों की ओर से विधायक डागा ने पुलिस अधीक्षक से गंज चौकी पुनः शुरू करने की मांग की।

डागा ने कहा कि नगरीय क्षेत्र बैतूल में गंज थाना बनने के बाद से ही व्यापारिक क्षेत्र गंज की पुलिस चौकी बंद हो गई। थाना पुलिस मैदान के पास प्रारंभ हो गया है जो कि व्यावसायिक क्षेत्र से काफी दूरी पर स्थित है। इससे गंज क्षेत्र में पुलिस का खौफ खत्म हो गया। गंज क्षेत्र में आए दिन चोरी और अन्य अपराधिक वारदात हो रही हैं जिससे व्यापारियों में भय व असुरक्षा का वातावत्तरण बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय भी इसी क्षेत्र में संचालित है जहां छात्र-छात्राएं दूर-दराज से यहां पढ़ने- लिखने आते हैं उनमें भी भय का वातावरण पैदा हो गया है। उन्होंने मांग की है कि आपराधिक वारदातों को रोकने व भय का माहौल दूर करने के लिए गंज चौकी को पुनः चालू कराएं एवं गंज स्थित आबकारी आफिस के पास रिक्त शासकीय जमीन पर गंज थाना स्थापित किया जाए। तत्काल व्यवस्था के लिए उन्होंने दो एएसआई एवं पुलिस कर्मियों की तैनाती करने के साथ ही गंज क्षेत्र के प्रमुख: चौराहे पर सीसीटीवी, रात्रि 12 के बाद चौक चौराहे पर निकलने वालों की जांच करने का सुझाव दिया।

विधायक निलय डागा के साथ प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुनील शर्मा, थोक किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष बंटी मोटवानी, तिलहन संघ अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, जनरल अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, लल्लन मोटवानी, शक्ति अग्रवाल, नरेंद्र हीरानी, ब्रज कपूर, गिरीश झाम, बबलू खुराना, मोहन गुप्ता, हरकचंद शाह, अतुल शाह, आनंद पाठक, प्रशांत राजपूत, सुभाष राठौर, ललित राठौर, सुजीत मालवीय, दीपक खुराना, राजेश अग्रवाल, प्रेमी किराना स्टोर के मालिक दीपक पोपली उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button