Mahavir International:महावीर इंटरनेशनल ने मनाया राष्ट्रीय जीव जंतु कल्याण दिवस

बैतूल। आम जनमानस में जीव जंतुओं के प्रति सद्भावना पैदा करने, जीव जंतुओं के अधिकारों के विषय में जानकारी देने एवं संवेदना जागृत करने के उद्देश्य से महावीर इंटरनेशनल ने गुरुवार 15 फरवरी को राष्ट्रीय जीव जंतु कल्याण दिवस मनाया। जनजागृति कार्यक्रम के लिए महावीर इंटरनेशनल संकल्प बैतूल की टीम झगड़िया गांव में स्थित स्कूल और गौशाला गई। सभी बच्चों, एमआई संकल्प बैतूल के सदस्यों और गौशाला के कर्मचारियों ने महावीर इंटरनेशनल और मां सरस्वती प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत की। वीरा सरला ने स्कूल के बच्चों को जीव जंतु कल्याण, जीव दया के बारे में समझाया। वीरा मीनाक्षी ने शाकाहार के फायदों के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए उन्हें मांसाहार से दूर रहने की प्रेरणा दी। वीरा पूनम ने बच्चों को समझाया कि इस धरती पर सिर्फ मनुष्यों का ही नहीं जीव जंतुओं का भी बराबर हक है। वीरा राजुल ने संस्था के उद्देश्यों के बारे मे उपस्थित कर्मचारियों और बच्चों को बताया। सभी ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर गौवंश को गुड़ खिलाया। महावीर इंटरनेशनल संकल्प बैतूल की ओर से बच्चों और गौशाला के कर्मचारियों को केले और बिस्किट बांटे गए। गौशाला प्रबंधक मनोज ने महावीर इंटरनेशनल के प्रयास की सराहना की।




