Mahadevi Verma Award: अनुराधा देशमुख महादेवी वर्मा सम्मान से सम्मानित
Mahadevi Verma Award: बैतूल। हिंदी भवन भोपाल में आयोजित विश्व हिंदी रचनाकार मंच (पंजीकृत न्यास) द्वारा अटल स्मृति कवियत्री सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में अनुराधा विशाल देशमुख को महादेवी वर्मा सम्मान से सम्मानित किया गया। वहां उनके द्वारा काव्यपाठ की भी सभी रचनाकारों ने प्रशंसा की। इस सम्मान समारोह में विभिन्न स्थानों से कविगण शामिल हुए थे।
इस आयोजन में श्रीमती देशमुख द्वारा नारी चेतना पर अपनी तीन रचनाएं प्रेषित की थी जिसके तहत उनका चयन राष्ट्रीय कवियत्री प्रतियोगिता के लिए किया गया। ज्ञात हो कि इससे पहले भी श्रीमती देशमुख को विश्व हिंदी रचनाकार मंच से मध्यप्रदेश महिला रत्न सम्मान एवं विभिन्न आनलाइन मंच से प्रखर पुरस्कार सम्मान, साहित्य के क्षेत्र में कुनबी रत्न सम्मान से सम्मानित हो चुकी है।
साहित्य के क्षेत्र में भैंसदेही तहसील एवं बैतूल का नाम रोशन कर रही है। उनकी इस उपलब्धि पर रिश्तेदारों इष्टमित्रों एवं विभिन्न संगठनों ने बधाई प्रेषित की है। श्रीमती देशमुख अपने छात्र जीवन में जयवंती हक्सर महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुकी है और विभिन्न संगठनों से जुड़कर सामाजिक क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है।