Maha Shiva Purana Katha : संगीतमय महा शिवपुराण कथा के आयोजन स्थल पर धर्म ध्वज स्थापित किया

बैतूलबाजार के चौकीपुरा में समस्त नगरवासियों के द्वारा 14 मार्च से किया जाएगा आयोजन

Maha Shiva Purana Katha : बैतूल। जिले के प्रमुख धार्मिक नगर बैतूलबाजार में 14 मार्च से संगीतमय महा शिवपुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा स्थल पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर धर्म ध्वज की स्थापना पूरे विधि विधान के साथ की गई। 14 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले इस धार्मिक आयोजन को लेकर कई दिनों से तैयारियां की जा रही हैं। महिलाओं की टोली नगर के हर घर में पीले चांवल देकर संगीत मय महाशिवपुराण कथा में शामिल होने के लिए भक्तों को आमंत्रण दे रही हैं। इस आयोजन में नगर के हर वर्ग के लोगों के द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

महाशिवरात्रि के अवसर पर पं विनीत जोशी के द्वारा स्थल का पूजन कराया गया और इसके बाद धर्म ध्वज की स्थापना सभी के सहयोग से की गई। आयोजन समिति के संरक्षक शिवनाथ वर्मा ने बताया कि संगीतमय महाशिव पुराण कथा 14 मार्च गुरुवार से 20 मार्च बुधवार तक होगी। कथा वाचक पं. पवन पाठक महाराज के मुखारविंद से प्रतिदन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक कथा का श्रवण भक्ताें को कराया जाएगा।

कथा के आयोजन से पूर्व गुरुवार 14 मार्च को सुबह 11 बजे से कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से निकाली जाएगी। नगर भ्रमण के बाद कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंचेगी। यहां पर कन्या पूजन के साथ कथा प्रारंभ की जाएगी।

संगीतमय महा शिवमहापुराण कथा की पूर्ण आहुति 20 मार्च को होगी। इसके बाद शाम चार बजे से भंडारा प्रसादी का वितरण प्रारंभ किया जाएगा। आयोजकों ने सभी भक्ताें से इस धार्मिक कार्यक्रम में सहभागी बनकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अनुरोध किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button